टायर निकलने से कार पलटी, बुजुर्ग की मौत, 5 घायल - मैहर थाना क्षेत्र के सोनवारी में हुआ भीषण हादसा

Car overturned due to tire failure, elderly dies, 5 injured - accident in Sonwari of Maihar police station area
 टायर निकलने से कार पलटी, बुजुर्ग की मौत, 5 घायल - मैहर थाना क्षेत्र के सोनवारी में हुआ भीषण हादसा
 टायर निकलने से कार पलटी, बुजुर्ग की मौत, 5 घायल - मैहर थाना क्षेत्र के सोनवारी में हुआ भीषण हादसा

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत सोनवारी के पास टायर निकलने से कार पलट गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुमान सिंह पुत्र दशरथ सिंह 60 वर्ष, निवासी भदनपुर, थाना बदेरा, अपने ही गांव के हरिकेश कुशवाहा की कार क्रमांक एमपी 19 सीबी- 9441 को किराये पर लेकर बेटी सुधा सिंह 28 वर्ष को बुलाने उसकी ससुराल बृजपुर जिला पन्ना गया था, उक्त कार को प्रदीप दाहिया चला रहा था। रविवार दोपहर को पन्ना से भदनपुर लौटते समय मैहर क्षेत्र में सोनवारी सोसायटी के पास ड्राइवर साइड का पिछला पहिया निकल गया, जिससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
इनको लाया गया अस्पताल —-
इस भीषण दुर्घटना में गंभीर चोटों के कारण गुमान सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं चालक प्रदीप समेत उनकी बेटी सुधा, दामाद पुष्पराज सिंह, नातिन दिव्यांशी, गुडिय़ा और सपना घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आनन-फानन सिविल अस्पताल मैहर पहुंचाया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। उधर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों के सुपुर्द करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 

Created On :   31 May 2021 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story