ट्रक की टक्कर से कार सवार मां बेटे की मौत ,तीन लोग हुए घायल।

Car-riding mother son died due to truck collision, three people were injured.
ट्रक की टक्कर से कार सवार मां बेटे की मौत ,तीन लोग हुए घायल।
लखनादौन के बाईपास में हुई घटना ट्रक की टक्कर से कार सवार मां बेटे की मौत ,तीन लोग हुए घायल।

डिजिटल डेस्क, सिवनी। लखनादौन बायपास में सोमवार की सुबह ट्रक की टक्कर से कार सवार मां बेटे की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा के परासिया के रहने वाले सिंग परिवार के लोग बिहार के आरा क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन संस्कार में शामिल होने गए थे। जब वे वापस लौट रहे थे तब लखनादौन बाईपास के पास पीछे से अज्ञात ट्रक ने पीछे से उनकी कार क्रमांक एमपी 48 बीसी 1568 को टक्कर मार दी। हादसे में विजयंती सिंह (67) और उसके बेटे पवन कुमार (43) की मौके पर ही मौत हो गई इसके अलावा आनंद सिंग और उनकी पत्नी अनीता और साली सुनीता घायल हो गई जबकि दो बच्चों को मामूली खरोच आई है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। ट्रक का पता लगाया जा रहा है।
 

Created On :   25 April 2022 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story