60 लीटर अवैध शराब के साथ कार जब्त

Car seized with 60 liters of illicit liquor
 60 लीटर अवैध शराब के साथ कार जब्त
 60 लीटर अवैध शराब के साथ कार जब्त

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर पुलिस ने 60 लीटर अवैध शराब के साथ कार जब्त कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 7531 से शराब की खेप अमरपाटन से मैहर पुरानी बस्ती लाई जा रही है, लिहाजा पुलिस ने बरा तिराहे में चेकिंग के दौरान कार को रोककर तलाशी ली। कार अजय ताम्रकार निवासी वार्ड  नंबर-10 पुरानी बस्ती अमरपाटन चला रहा था। कार से 2 गैलन में 60 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। आरोपी चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। 
240 शीशी नशीली कफ सीरप जब्त
रामपुर बघेलान थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 240 शीशी नशीली कफ सीरप जब्त कर आरोपी मोहम्मद शाहिल उर्फ  नाती पिता अनीस 20 वर्ष निवासी गल्ला मंडी रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मप्र ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई कर आरोपी के कब्जे से दो कार्टून में 240 शीशी नशीली कफ सीरप बरामद किया। पुलिस आरोपी से पूछतांछ कर नेटवर्क तलाशने में जुटी हुई है। 
 

Created On :   12 Nov 2020 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story