- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ग्राहकों से एडवांस रकम लेकर कार शो...
ग्राहकों से एडवांस रकम लेकर कार शो रुम का कर्मचारी हुआ फरार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वरली इलाके में ग्राहकों से एडवांस रकम लेकर फरार हुए एक कर्मचारी के खिलाफ कार शो रूम के मालिक ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि कर्मचारी ग्राहकों से एडवांस के रुप में सात लाख रुपए से ज्यादा लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की शिकायत करने वाले 57 वर्षीय राजेंद्र मसुरकर का वरली इलाके में व्हीटेस प्रायवेट लिमिटेड नाम का मारुती सुजुकी कारों का शो रुम है। यहां एग्जिक्यूटिव के रुप में तैनात एक कर्मचारी ने इस साल फरवरी से अप्रैल तक जितनी गाड़ियों की एडवांस बुकिंग की उसके ऐवज में लिए गए पैसे कंपनी के खाते में जमा करने के बजाय खुद रख लिए।
मामले का खुलासा आरोपी के नौकरी छोड़ने के बाद हुआ। मसुरकर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी ने ग्राहकों से कुल सात लाख 23 हजार रुपए नकद और चेक के रुप में लिया था। आरोपी ने ग्राहकों से चेक भी अपने नाम बनवाए थे। आरोपी के नौकरी छोड़ने के बाद जब अग्रिम भुगतान करने वाले ग्राहक अपनी गाड़ियों के बारे में पूछताछ करने शो रुम में आने लगे तब मामले का खुलासा हुआ। एसीपी सुहास रायकर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
Created On :   18 May 2018 7:48 PM IST