कुएं में गिरी कार थाना - सिवनी टीआई और आरक्षक की मौत ,देर रात हुआ हादसा

Car station falls in a well - Suture TI and constable died, accident occurred late at night
कुएं में गिरी कार थाना - सिवनी टीआई और आरक्षक की मौत ,देर रात हुआ हादसा
कुएं में गिरी कार थाना - सिवनी टीआई और आरक्षक की मौत ,देर रात हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क सिवनी । सिवनी जिले से बड़ी खबर सामने आई है , रात करीब 2 : 00 बजे छपारा थाना प्रभारी और चालक आरक्षक की कार ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद कुएं में जा गिरी जिससे दोनों की मौत हो गई। सिवनी जिले के अंतर्गत छपारा थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा से रात करीब 2 बजे निकले इसी दौरान उनकी कार ट्रांसफऱ से टकरा गई,और सीधे सड़क के किनारे गहरे कुँए में जा गिरी, इस बोलेरो वाहन में थाना प्रभारी नीलेश परतेती के साथ चालक आरक्षक चन्द्र कुमार चौधरी थे जो कार से बाहर निकल नहीं पाए और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी जानकारी के मुताबिक कुँए में बाउन्ड्री बहुत कम ऊंचाई की थी।बता दें कि यह घटना पौड़ी गाँव की है जो बंडोल से 8 किलोमीटर दूर है,मामला बंडोल थाने का है और थाना प्रभारी छपारा के थे जो रात में रेड मारने गए हुए थे और उनकी गस्ती भी दर्ज है। फिलहाल दोनों शवों और कार को कुँए से बाहर निकाला जा चुका है और मामले की छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है।

Created On :   27 Feb 2021 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story