रसल चौक से नौदराब्रिज के रास्ते लोहे के डिवाइडर में फँसी कार, क्रेन से हटानी पड़ी

Car stuck in iron dividers, has to be removed from crane via Rasal Chowk
रसल चौक से नौदराब्रिज के रास्ते लोहे के डिवाइडर में फँसी कार, क्रेन से हटानी पड़ी
रसल चौक से नौदराब्रिज के रास्ते लोहे के डिवाइडर में फँसी कार, क्रेन से हटानी पड़ी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रविवार शाम तकरीबन 7 बजे रसल चौक से नौदराब्रिज के रास्ते जा रही एक कार लोहे के डिवाइडर के बीच फँस गई। कार की रफ्तार तेज थी, जिससे चालक को यहाँ सड़क पर मौजूद पत्थर समझ नहीं आया, जिससे टकराने के बाद कार के आगे का चका थोड़ा ऊपर उठकर  डिवाइडर के बीच  जा फँसा। घटना के बाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुँची ट्रैफिक पुलिस ने मशक्कत के बाद कार को क्रेन से निकाला। इस दौरान कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन घबराकर कार का चालक मौके से नदारद जरूर हो गया था।  कार का क्रमांक एमपी 20 सीडी 7643 था। 
देखा जाए तो यह एक ऐसा मार्ग है जहाँ रोजाना जाम के हालात बनते हैं। इधर नगर निगम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पार्किंग न होने पर कार्रवाई कर रही है, ताकि सड़क पर वाहनों को खड़े होने से रोका जा सके, लेकिन रसल चौक से नौदराब्रिज मार्ग पर जो दुकानें मौजूद हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है, जबकि  इन दुकानों में आने वाले ग्राहकों के वाहन चाहे दो पहिया हों या फिर चार पहिया सड़क का अधिकांश हिस्सा घेरकर खड़े हो जाते हैं। इससे सड़क पर िनकलने योग्य पर्याप्त स्थान बचता ही नहीं है। इन दुकानों में पार्किंग के कोई इंतजाम नहीं हैं, न ही इन्होंने कोई वॉलेन्टियर नियुक्त किए हैं जो अपने यहाँ आने वाले ग्राहकों के वाहन तरीके से खड़े कराने प्रतिबद्ध हों। ऐसा न होने की सूरत में यहाँ शाम के वक्त ट्रैफिक ज्यादा अराजक हो जाता है, जिसे समय रहते सुधारने की आवश्यकता है, क्योंकि गत वर्ष भी इन्हीं डिवाइडर पर एक कार इसी तरह जा फँसी थी। घटना की लगातार पुनरावृत्ति होने के बाद मौजूदा अव्यवस्थाओं में सुधार  करना जरूरी हो जाता है। 

Created On :   9 Dec 2019 8:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story