ट्रक में फँसी कार दो सौ मीटर घिसटी - खाई में गिरी, बाल-बाल बच गए सवार माढ़ोताल क्षेत्र की घटना

Car stuck in truck slipped two hundred meters - fell into the ditch, narrowly escaped
ट्रक में फँसी कार दो सौ मीटर घिसटी - खाई में गिरी, बाल-बाल बच गए सवार माढ़ोताल क्षेत्र की घटना
ट्रक में फँसी कार दो सौ मीटर घिसटी - खाई में गिरी, बाल-बाल बच गए सवार माढ़ोताल क्षेत्र की घटना

 दो घंटे की मशक्कत के बाद कार चालक को सुरक्षित निकाला गया
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
माढ़ोताल थाना क्षेत्र में कटंगी रोड पर शाम को नशे की हालत में ट्रक लेकर भाग रहे चालक ने सामाने से आ रही एक कार को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर लगने के बाद कार ट्रक में फँस गयी और करीब 2-3 सौ मीटर घिसटने के बाद उछलकर करीब 15 फीट गहरी खाई में गिर गयी। हादसे की जानकारी लगने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कार में फँसे चालक को सुरक्षित निकाला गया। 
सूत्रों के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 09 केसी 5164 पत्थर लोड कर कटंगी से जबलपुर की ओर आ रहा था। कटंगी रोड पर स्थित इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप के सामने नशे में धुत ट्रक चालक ने जबलपुर से कटंगी की ओर जा रही कार को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की टक्क्कर लगने के बाद कार ट्रक में फँस गयी और चालक ने ट्रक नहीं रोका और कार काफी दूर तक घिसटने के बाद उछलकर करीब 15 फीट गहरी खाई में गिर गयी। हादसे के दौरान वहाँ मौजूद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों की मदद से कार में फँसे चालक व अन्य को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जाँच में पता चला कि कार सवार कटंगी के रहने वाले हैं और कार को शिक्षक कटंगी निवासी आर के साहू चला रहे थे उनके साथ संजय पांडे व मनोज उपाध्याय कार में सवार थे। सभी को मामूली चोटें आना बताया जा रहा है। 
सड़क पर लगा रहा जाम 
 हादसे के बाद ट्रक बीच सड़क पर खड़ा हो गया था जिसके चलते घंटों जबलपुर-कटंगी मार्ग पर जाम लगा रहा। पुलिस ने ट्रक को सड़क के बीच से हटवाते हुए जब्त किया, वहीं नशे में धुत चालक पृथ्वीराज को गिरफ्तार किया जो कि नशे की हालत में था जिसका मुलायजा कराते हुए मामला दर्ज किया गया है।
दो घंटे में निकला जा सका चालक को 
टीआई रीना पांडे ने बताया कि खाई में गिरकर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी और चालक कार में फँस गया था। कार सवार दो लोगों को तत्काल निकाल लिया गया लेकिन चालक को निकालने के लिए 4 जेसीबी मशीनें व दो पोकलेन मशीनें बुलाकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। 
देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए 
हादसे के दौरान वहाँ मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। ट्रक के सामने फँसी कार को गिरते हुए देखा। देखते ही देखते कार खाई में गिर गई। इस दौरान सड़क खाली होने से गंभीर हादसा टल गया। यह पूरा घटनाक्रम पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
 

Created On :   7 Jan 2021 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story