लापरवाह ऑटो आपस में भिड़े , 3 यात्री हुए घायल

Careless auto clash, 3 passengers injured
लापरवाह ऑटो आपस में भिड़े , 3 यात्री हुए घायल
लापरवाह ऑटो आपस में भिड़े , 3 यात्री हुए घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत उर्दना नाला के पास दो ऑटो में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों ऑटो चालक घायल हो गए। संजय नगर निवासी प्रदीप कुशवाहा उम्र 23 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बुधवार शाम करीब 6 बजे वह ऑटो लेकर महाराजपुर से संजय नगर आ रहा था, तभी उर्दना नाला के पास अधारताल तरफ से आ रहे ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 6837 के चालक ने तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसके ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे उसे कई जगह चोटें आ गईं। वहीं सुहागी निवासी राजेश राव उम्र 34 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने ऑटो में सवारी बैठाकर बल्देवबाग से महाराजपुर जा रहा था, तभी उर्दना नाला के पास माल वाहक ऑटो के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसकी ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे उसे व सवारियों को चोटें आईं हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जाँच शुरू कर दी है।
54 लीटर कच्ची शराब जब्त
  क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को हनुमानताल थाना क्षेत्र के भवानी चौक में अवैध शराब बेचने वालों को दबोच लिया। जानकारी के अनुसान क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर हनुमानताल थानांतर्गत भवानी चौक के पास कुलिया में दबिश देकर राजा सोनकर 33 वर्षीय एवं देवेन्द्र तिवारी 35 वर्षीय को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जों से   4 प्लास्टिक के डिब्बों में 54 लीटर कच्ची महुआ की हाथ-भट्टी शराब जब्त की गई है।
 

Created On :   20 Dec 2019 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story