पीपीई किट पहनकर अस्पताल में डॉक्टरों को धमका रहे कथित भाजपा नेता पर केस दर्ज

Case filed against alleged BJP leader who is threatening doctors in hospital by wearing PPE kit
पीपीई किट पहनकर अस्पताल में डॉक्टरों को धमका रहे कथित भाजपा नेता पर केस दर्ज
पीपीई किट पहनकर अस्पताल में डॉक्टरों को धमका रहे कथित भाजपा नेता पर केस दर्ज

- जिला अस्पताल की कोविड यूनिट में मचाया था हंगामा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा
। पीपीई किट पहनकर जिला अस्पताल की ट्रामा यूनिट में गुरुवार दोपहर को एक कथित भाजपा नेता ने जमकर हंगामा मचाया। कोविड ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों से अभद्रता कर विवाद किया। इस विवाद की वजह से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे कई मरीज परेशान होते रहे। चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शुक्रवार को उक्त नेता की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली टीआई मनीषराज भदौरिया ने बताया कि स्वयं को नेता कहने वाले पाठाढाना निवासी लोकेश पवार गुरुवार दोपहर लगभग चार बजे पीपीई किट पहनकर जिला अस्पताल की कोरोना यूनिट में पहुंचा था। ड्यूटी डॉक्टर से अभद्रता करते हुए उसके द्वारा विवाद किया गया। लगभग आधा घंटे तक लोकेश पवार द्वारा परिसर में हंगामा किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। ड्यूटी डॉक्टर डॉ.संदीप भट्टराई शर्मा की शिकायत पर लोकेश पवार के खिलाफ धारा 353, 186, 188, 269, 270, 506, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 बी, डॉक्टर सुरक्षा अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने लोकेश पवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 

Created On :   24 April 2021 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story