बार्ज हादसे पर ठेकेदार कंपनी एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ दर्ज हो मामला - शेलार 

Case filed against contractor company Afcon Infrastructure on barge accident - Shelar
बार्ज हादसे पर ठेकेदार कंपनी एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ दर्ज हो मामला - शेलार 
बार्ज हादसे पर ठेकेदार कंपनी एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ दर्ज हो मामला - शेलार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। समुद्र में ताऊ ते तूफान के कारण बार्ज पी-305 के डूबने की घटना को लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। इसके जवाब में प्रदेश सरकार की प्रमुख घटक दल शिवसेना ने भाजपा पर पलटवार किया है। शनिवार को भाजपा विधायक आशीष शेलार ने राज्य सरकार से बार्ज की घटना को लेकर ओएनजीसी की ठेकेदार कंपनी एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में शेलार ने कहा कि मुंबई पुलिस ने बार्ज के कैप्टन राकेश बल्लव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लेकिन पूरे घटना के लिए ठेकेदार एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जिम्मेदार है। क्योंकि कंपनी ने केंद्र सरकार की समुद्र में बार्ज को न ले जाने की चेतावनी को नहीं माना था। शेलार ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के लिए केवल बल्लव कैसे जिम्मेदार हो सकते हैं। राज्य सरकार घटना का ठिकरा बल्लव पर फोड़कर एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को बचाने का प्रयास कर रही है। इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दिए है। इसलिए सत्ताधारी कांग्रेस और राकांपा के प्रवक्ताओं की केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग का कोई आधार नहीं है।

घटना के लिए ओएनजीसी जिम्मेदार-राऊत 

दूसरी ओर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि घटना के लिए ओएनजीसी जिम्मेदार है। क्योंकि ठेकेदार कंपनी एफ्कॉन इंफ्रास्ट्रक्चर के कर्मचारी ओएनजीसी के लिए ही काम कर रहे थे। ओएनजीसी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए। राऊत ने कहा कि क्या ओएनजीसी केवल अपने अधिकृत कर्मचारियों के बारे में सोचेगी? ठेकेदार कंपनी की जिम्मेदारी लेने से ओएनजीसी बच कैसे सकती है। 

Created On :   23 May 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story