- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ईश्वर के अस्तित्व पर टिप्पणी करने...
ईश्वर के अस्तित्व पर टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर के विरुद्ध मामला दर्ज
डिजिटल डेस्कअनूपपुर । सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए ईश्वर के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष राकेश सिंह पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। प्रोफेसर द्वारा 7 मई को ऐसे कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया जिसके बाद सोशल मीडिया में ही उनका विरोध शुरू हो गया। फेसबुक पर की गई इस टिप्पणी पर कार्रवाई करते हुए फेसबुक ने स्वयं ही इस आईडी को अस्थाई रूप से बंद कर दिया। वहीं जैसे ही यह मामला लोगों के बीच पहुंचा लोगों का आक्रोश बढ़ता गया। 9 मई को बिजुरी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं अमरकंटक के विरुद्ध तंबोली नामक युवक ने थानों में लिखित शिकायत की। 10 मई की दोपहर पवित्र नगरी अमरकंटक के महंत राम भूषण दास के नेतृत्व में संत समाज व नागरिकों ने अमरकंटक थाने पहुंचकर अपना विरोध व्यक्त करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की, जिसके बाद राम भूषण दास की शिकायत पर प्रोफेसर के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है। महंत राम भूषणदास की शिकायत पर प्रो. राकेश सिंह के विरुद्ध अमरकंटक पुलिस ने धारा 153, 505 (2) 252 के तहत मामला दर्ज किया गया है। संत समाज ने प्रोफेसर के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग भी की है। श्री महंत के नेतृत्व में लवलीन बाबा धारकुंडी आश्रम, स्वामी चैतन्य, रोशन पनारिया, अभिषेक द्विवेदी, प्रकाश द्विवेदी, राधेरमण सिंह, अंकित साहु, दिनेश साहू, श्रवण उपाध्याय, उमा शंकर पांडे सहित अन्य गणमान्य नागरिक व समाज सेवी उपस्थित रहे।
इनका कहना है
धार्मिक भावनाओं को आहत करने के संबंध में प्रोफेसर राकेश सिंह के विरुद्ध अमरकंटक थाने में विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
अभिषेक राजन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
Created On :   10 May 2021 2:38 PM IST