- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिना रॉयल्टी के ढुल रही थी चोरी की...
बिना रॉयल्टी के ढुल रही थी चोरी की रेत-गिट्टी -चालकों के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । चरगवाँ थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने बिना रॉयल्टी के अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जाई जा रही रेत व गिट्टी पकड़ी। पूछताछ में दोनों वाहन चालकों के पास परिवहन संबंधी दस्तावेज न होने पर वाहन जब्त कर आरोपी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम सुनवारा के पास घेराबंदी की और बिना नंबर के नीले रंग के ट्रैक्टर को रोका। जाँच के दौरान ट्रॉली में रेत भरी हुई थी। चालक प्रीतम पटैल से रेत परिवहन संबंधी कागजात माँगे गए, उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। उसने बताया कि वह ग्राम के नरेंद्र पटैल से ट्रैक्टर भूसा भरने के लिए माँगकर लाया था। रास्ते में सोचा कि ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर बेच देगा फिर मटघटा सुनवारा से ट्रॉली में रेत भरी और बेचने के लिए चरगवाँ ले जा रहा था।
ग्राहक के इंतजार में था चालक - इसी तरह चरगवाँ पुलिस ने बीती रात बिना नंबर के ट्रैक्टर व ट्रॉली को सुनवारा रोड पर पकड़ा उसमें गिट्टी भरी हुई थी। पूछताछ करने पर चालक योगेश पटैल निवासी बढ़ैया खेड़ा ने पुलिस को बताया कि वह किसानी कार्य के लिए राहुल जैन से ट्रैक्टर माँगकर लाया था और ग्राम झमझर क्रेशर से गिट्टी भरकर बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार में खड़ा था। चालक के पास रॉयल्टी व परिवहन संबंधी दस्तावेज न होने पर उसको गिरफ्तार कर मय गिट्टी के वाहन जब्त किया गया है।
Created On :   20 April 2021 3:49 PM IST