पूर्व विधायक के पुत्र सहित दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

Case filed on both sides including son of former MLA
पूर्व विधायक के पुत्र सहित दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
पूर्व विधायक के पुत्र सहित दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

रात में हुई थी एफआईआर, सुबह राजीनामा, चिकित्सक के मकान का काम शुरू
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
राइट टाउन क्षेत्र में मकान निर्माण कार्य रोके जाने व विक्टोरिया अस्पताल के रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ. जीपी चौबे को धमकाने के आरोप में पुलिस ने बुधवार देर रात पूर्व विधायक पुत्र नीरज सिंह के साथ सीनियर सिटीजन डॉ. चौबे के पक्ष पर भी मामला दर्ज कर लिया। हालाँकि सुबह तस्वीर बदल गई। दोनों पक्षों में आपसी बातचीत के आधार पर सुलह हो गई और चिकित्सक के मकान का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है।उल्लेखनीय है कि डॉ. चौबे ने मदनमहल थाने में शिकायत देकर बताया था कि उन्होंने वर्ष 2004 में विद्या ठाकुर व अभय सिंह ठाकुर से एक मकान खरीदा था। बुधवार को उस मकान में कार्य शुरू कराए जाने पर पड़ोस में रहने वाले पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के पुत्र नीरज सिंह ने धमकाते हुए कार्य बंद करा दिया है। वहीं पूर्व विधायक पुत्र नीरज सिंह के पक्ष से धनसिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि चिकित्सक के साथ पहुँचे अस्सू खान द्वारा पिस्टल चमकाई गई। जाँच के बाद पुलिस ने देर रात दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस संबंध में टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि दोनों पक्ष आपसी समझौते को राजी हो गये हैं और मकान में कार्य शुरू करा दिया गया है। फिलहाल विवेचना जारी है।

Created On :   12 March 2021 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story