- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नौकरी दिलाने के नाम पर 2.80 लाख की...
नौकरी दिलाने के नाम पर 2.80 लाख की ठगी पीडि़त महिला की शिकायत पर माढ़ोताल में मामला दर्ज, कटनी से आरोपी को दबोचा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक वृद्ध महिला के बेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने महिला से 2 लाख 80 हजार रुपए हड़प लिए। नौकरी नहीं लगने और पैसे वापस नहीं लौटाए जाने पर महिला ने थाने में शिकायत दी, जिस पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जालसाज को कटनी से हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार माढ़ोताल निवासी लीला सेन उम्र 63 वर्ष ने थाने में शिकायत देकर बताया कि वर्ष 2016 में अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह कटनी गई थी। वहाँ पर उसकी मुलाकात कैमोर निवासी श्याम सुंदर से हुई। चर्चा के दौरान श्याम सुंदर ने महिला को अपने जाल में फँसाया और उसके बेटे प्रखर सेन की नौकरी लगवाने का झाँसा दिया। महिला ने उसकी बातों में आकर उसे नकद 50 हजार रुपए दिए और फिर 2 लाख 30 हजार रुपये उसके खाते में जमा कराए थे। रकम देने के बाद लंबे समय तक बेटे की नौकरी नहीं लगी तो उसने श्याम सुंदर से पैसे वापस माँगे, उसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। रमक वापस नहीं मिलने पर महिला द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया है।
Created On :   22 March 2021 2:08 PM IST