- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गैलेक्सी हॉस्पिटल में 5 लोगों की...
गैलेक्सी हॉस्पिटल में 5 लोगों की मौत का मामला - इलाज संबंधी फाइलें चैक कर ड्यूटी डॉक्टर्स से की पूछताछ टीम ने अस्पताल से माँगा विवरण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ऑक्सीजन की कमी से एक साथ 5 मरीजों की हुई मौत के बाद रविवार को उखरी रोड स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल का 2 सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ से पूछताछ करने के अलावा मृत मरीजों की इलाज संबंधी फाइलें भी चैक कर, यह जाँच पूरी होने तक कोविड के नए मरीजों को भर्ती नहीं करने के निर्देश भी टीम ने अस्पताल प्रबंधन को दिए।
परिजनों से की बात
टीम ने एक साथ काल-कवलित हुए पाँचों मरीजों की फाइलों को चैक कर उनका ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल एवं उनके दाखिल होने से लेकर घटना वाले दिन तक उनकी कैसी स्थिति रही इस बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद मृतकों के परिजनों से चर्चा कर अस्पताल प्रबंधन से कोविड के नए मरीजों को जाँच पूरी होने तक भर्ती नहीं करने एवं पहले से इलाजरत पीडि़तों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश भी टीम ने जारी किए।
टीम ने देखीं व्यवस्थाएँ
प्रशासनिक अधिकारी शाहिद खान एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. संजय छत्तानी की दो सदस्यीय टीम ने गैलेक्सी हॉस्पिटल पहुँचकर सर्वप्रथम कोविड मरीजों को मिलने वाली उपचार सुविधाओं का जायजा लिया, इसके अलावा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों से घटना वाले दिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ की जानकारी लेकर उनके भी बयान लिए।
Created On :   26 April 2021 2:40 PM IST