- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाथी की मौत का मामला -लापरवाही का...
हाथी की मौत का मामला -लापरवाही का ठीकरा राजस्व विभाग और एमपीईबी पर फोडऩे की तैयारी में वन विभाग

डिजिटल डेस्क जिबलपुर । जबलपुर में हुई हाथी की मौत के मामले में वन विभाग के अफसर िनयमों की आड़ लेकर लापरवाही का ठीकरा राजस्व और एमपीईबी पर मढऩे की तैयारी में हैं। सूत्रों के अनुसार शासन स्तर पर माँगे गए जवाब में हाथी की मौत का घटनास्थल राजस्व भूमि का दर्शाया गया है, करंट की वजह भी हाईटेंशन लाइन से बिजली की चोरी बतायी गई है। इस मामले में वन मंत्रालय तक कई शिकायतें पहुँचीं हैं, जिसमें पर्यावरणविद और सामाजिक संस्थाओं ने इस बात का हवाला देते हुए वन विभाग के अफसरों पर कार्यवाही की माँग की है कि वन्य जीव की सुरक्षा की जिम्मेदारी वन विभाग की होती है। इस बात का भी तर्क दिया गया है कि दूसरे लापता हाथी को ढूँढने के लिए वन विभाग ने ड्रोन कैमरों के साथ 100 से ज्यादा लोगों की टीम बनाई थी। ये कवायद पहले कर ली जाती तो हाथी की जान बच जाती।
Created On :   5 Dec 2020 3:52 PM IST