सरपंच-सचिव समेत 6 के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज

Case of forgery filed against 6 including sarpanch-secretary
सरपंच-सचिव समेत 6 के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज
सरपंच-सचिव समेत 6 के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने पर कोर्ट ने लिया संज्ञान
डिजिटल डेस्क सतना
। 2 महीने बाद की तारीख का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर जमीन हड़पने का प्रयास करने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ नागौद कोर्ट ने संज्ञान लिया है। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रूपेश कुमार साहू की अदालत ने   शिकायत प्रकरण की सुनवाई के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने का आदेश दिया है। परिवादी रामजी बागरी पिता रामविशाल बागरी निवासी डाम्हा थाना नागौद के अधिवक्ता धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि फरियादी के पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी। इसी के चलते जहरीला पदार्थ खा लेने से उनकी मृत्यु 14 मार्च 2011 को हो गई थी। मृत्यु की सूचना पर थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया था। आरोपियों ने षडयंत्र करते हुए 13 मई 11 को मृतक रामविशाल बागरी का जाली मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया। जाली मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर जमीनों का नामांतरण करने का प्रयास किया गया, लेकिन तहसील न्यायालय में आरोपी सफल नहीं हो सके। जालसाजी की जानकारी होने पर फरियादी ने 8 मई 2018 को आरोपियों के विरूद्ध नागौद थाने में शिकायत दर्ज कराया, लेकिन थाना पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। तब फरियादी ने आरोपियों के विरूद्ध न्यायालय में शिकायत दर्ज कराया। अदालत ने प्रथमदृष्टया सबूत पाए जाने पर मृतक की पत्नी रामकली बागरी, श्रीनिवास त्रिपाठी, जगदीश प्रसाद त्रिपाठी दोनों के पिता सरजू प्रसाद, श्यामलाल बागरी पिता लोटन बागरी, गुलाब पांडेय पिता बेनीमाधव पांडेय सभी निवासी ग्राम डाम्हा और ग्राम पंचायत सचिव राजेश त्रिपाठी पिता  सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी निवासी कोलाड़-नागौद के विरूद्ध भादवि की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत संज्ञान लिया है। अदालत ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है।
 

Created On :   19 Jan 2020 12:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story