शासकीय शिक्षक सहित तीन के खिलाफ छेडखानी का मामला दर्ज

Case of molestation filed against three including government teacher
शासकीय शिक्षक सहित तीन के खिलाफ छेडखानी का मामला दर्ज
पन्ना शासकीय शिक्षक सहित तीन के खिलाफ छेडखानी का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना कोतवाली मे महिला की रिपोर्ट पर शासकीय शिक्षक सहित तीन के खिलाफ  छेडखानी का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय महिला द्वारा लिखित आवेदन कोतवाली में दिया गया है कि मेरे घर में घुसकर आशीष रैकवार, अंकित रैकवार व संदीप रैकवार द्वारा जबरदस्ती मारपीट की गई तथा छेडखानी की गई है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 456, 354, 342, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला कायम किया है। महिला द्वारा बताया गया कि मेरी शादी गांधी चौक निवासी आशीष रैकवार पिता कुन्नीलाल रैकवार के साथ वर्ष 2012 में आर्य समाज संस्थान भोपाल में हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। आशीष रैकवार शासकीय शिक्षक भी है शादी के बाद कुछ वर्षों तक हमारा सब कुछ ठीक ठाक चला लेकिन कुछ दिन बाद आपसी मतभेद के चलते 2020 से एक दूसरे से अलग रहने लगें तथा मेरे पिता का घर धाम मोहल्ला में है जिसमें मैं रहती हूॅ तथा पिता जी राजस्थान में रहते हैं। उक्त मामलें को लेकर न्यायालय में प्रकरण चल रहा है। वर्तमान में मेरा व आशीष का कोई संबंध नही है क्योकि आशीष द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई थी। दिनांक 07 अप्रैल 2022 को रात्रि ०2:30 बजे मेरा दरवाजा खटखटाया गया दरवजा खोला तो आशीष रैकवार, संदीप रैकवार तथा अकिंत रैकवार मेरे घर में अन्दर घुस आये और कहने लगें की तुम मुझे तालाक दे दो नही तो मैं तुम्हें परेशान कर दूंगा तथा दोस्तों से परेशान कराउगा तब अकिंत ने बुरी नियत से मेरा हाथ पकड लिया तथा छेडखानी की गई। उक्त मामले में पुलिस द्वारा तीनंो के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है तथा विवेचना की जा रही है। 

Created On :   21 May 2022 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story