Panna News: पोषण माह अंतर्गत संचालित गतिविधियों का किया निरीक्षण

पोषण माह अंतर्गत संचालित गतिविधियों का किया निरीक्षण

Panna News: महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। मंगलवार को पोषण माह अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग से सहायक संचालक देवेन्द्र सुन्द्रियाल द्वारा परियोजना पन्ना ग्रामीण के सेक्टर मडला के आंगनवाडी केन्द्र पहुंचकर गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण पोषण अभियान की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने और बच्चों एवं महिलाओं के पोषण स्तर को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया। पोषण माह के तहत आंगनबाडी केंद्रों पर निरंतर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, पोषण वितरण और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय स्तर पर बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं को संतुलित आहार, स्वच्छता और पोषण के महत्व की जानकारी दी जा रही है।

निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर आयोजित गतिविधियों जैसे पोषण प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिताए स्वयंनिर्मित स्वदेशी खिलौने की प्रदर्शनी, स्थानीय सामग्री से बने पौष्टिक भोजन की प्रदर्शनी और बच्चों की ऊंचाई वजन मापक जांच की समीक्षा की गई। इस दौरान पाया गया कि आंगनबाडी केन्द्रों पर कार्यकर्ताओं एवं जनसमुदाय द्वारा निरंतर उत्साहपूर्वक भागीदारी की जा रही है। विभाग के अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वह समुदाय में और अधिक से अधिक परिवारों को जोडे जिससे पोषण अभियान का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंच सके। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार सिंह, संबंधित सेक्टर सुपरवाईजर एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।

Created On :   15 Oct 2025 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story