भर्ती मामला- गड़बड़ी की शिकायत के बाद 128 उम्मीदवारों की नियुक्ति पर रोक

Case of recruitment of project affected in Chandrapur Thermal Power Plant
भर्ती मामला- गड़बड़ी की शिकायत के बाद 128 उम्मीदवारों की नियुक्ति पर रोक
चंद्रपुर थर्मल पावर प्लांट भर्ती मामला- गड़बड़ी की शिकायत के बाद 128 उम्मीदवारों की नियुक्ति पर रोक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंद्रपुर थर्मल पावर प्लांट के परियोजना प्रभावितों को दी जाने वाली नौकरी में अपात्र लोगों के आवेदन की शिकायत की जांच की जा रही है। फिलहाल 128 उम्मीदवारों की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई। इनकी ओर से जो परियोजना प्रभावित प्रमाणपत्र जमा किया गया है इसकी जांच की जा रही है। साथ की जिला पुरर्वास अधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रमाणपत्र भी मंगाए गए हैं जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि नौकरी असल में परियोजना प्रभावित को दी जा रही है। विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत कांग्रेस के सुभाष धोटे ने 40 साल बाद भी परियोजना प्रभावितों को नौकरी न मिलने से जुड़ा सवाल पूछा था। जवाब में ऊर्जा राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद चयनित 128 लोगों के नाम बोर्ड पर लगाए गए और लोगों को आपत्तियां मंगाई गई। किसी ने शिकायत नहीं की लेकिन बाद में हमने प्रमाणपत्र मांगे। 58 लोगों ने अब तक वेरिफिकेशन करा लिया है। बाकी लोगों ने और समय मांगा है या कुछ दूसरे बहाने दिए हैं। पुनर्विकास अधिकारी से भी प्रभावितों को जारी प्रमाणपत्र मंगाए गए हैं। आशंका है कि फर्जी प्रमाणपत्र बनाए गए हैं जिसकी जांच की जा रही है। कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर, भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार आदि सदस्यों के सवाल के जवाब में राज्यमंत्री तनपुरे ने बताया कि मामले में चार लोगों द्वारा की गई शिकायत की जांच के लिए समिति बना दी गई है।चंद्रपुर थर्मल पावर प्लांट के चीफ इंजीनियर मामले में अपने स्तर पर कार्यवाही कर रहे हैं।  

Created On :   14 March 2022 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story