चोरी के गवाह युवक पर दर्ज किया छेडख़ानी का मामला - लड़की व टीआई की भूमिका संदिग्ध

Case of theft filed against witness of theft, suspected of role of girl and TI
चोरी के गवाह युवक पर दर्ज किया छेडख़ानी का मामला - लड़की व टीआई की भूमिका संदिग्ध
चोरी के गवाह युवक पर दर्ज किया छेडख़ानी का मामला - लड़की व टीआई की भूमिका संदिग्ध

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर के एक युवक शिवहरि शुक्ला को छेडख़ानी के फर्जी अपराध में फंसाने के आरोप सामने आने पर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने टीआई देवेन्द्र सिंह चौहान के खिलाफ जांच की जिम्मेदारी यहां डीएसपी (अजाक) रामखेलावन शुक्ला को सौंपी है। आरोपी युवक के खिलाफ 25 जून को आईपीसी की धारा-354,354(घ) और 506 के तहत मैहर थाने में अपराध दर्ज किया गया था। एक जुलाई को गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपी को जेएमएफसी पंकज जायसवाल की अदालत में पेश किया था,अदालत से आरोपी जमानत पर है।
चोरी से सीना जोरी तक 
आरोपी युवक शिवहरि शुक्ला और उनके परिजनों ने गुरुवार को जब यहां एसपी रियाज इकबाल से मिलकर आपबीती बताई तो कई सनसनीखेज तथ्य सामने आए। परिजनों ने एसपी के समक्ष कुछ ऐसे अहम साक्ष्य रखे जिससे मैहर के थाना प्रभारी की भूमिका संदेह के दायरे में आ गई। असल में मैहर  निवासी जिस 20 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने शिवहरि के विरुद्ध छेडख़ानी की एफआईआर काटी है, उसी छात्रा की मां के खिलाफ मैहर थाने में 25 अप्रैल को आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मंगलसूत्र और टीवी की चोरी का अपराध (क्राइम नंबर -0312/2020) कायम किया गया था। इसी मामले में  शिवहरि और पड़ोस की 2 अन्य महिलाएं चश्मदीद गवाह (रजिस्टर्ड विटनेस) हैं। आरोप है कि छात्रा ने फोन पर शिवहरि को बयान बदलने का दबाव बनाया था। बयान नहीं बदलने पर उसे फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी भी दी।  
 अगर, गंभीर होती पुलिस तो नहीं आती ये नौबत :----
परिजनों ने एसपी को साक्ष्य सौंपते हुए स्पष्ट किया कि 9 जून को सोची समझी साजिश के तहत छात्रा ने शिवहरि शुक्ला के साथ सरेआम गाली गलौच करते हुए उसे उकसाने की कोशिश की। छात्रा के भाई ने वीडियो की रिकार्डिंग की और इसे  सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। फर्जी मुकदमें में फंसाने की गहरी साजिश की आशंका पर शिव हरि ने मामले की शिकायत 10 जून को मैहर के थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान और मामले की विवेचक सब इंस्पेक्टर रजनी पटेल से लिखित तौर पर की। आवेदन में फर्जी अपराध दर्ज कराने की कोशिश की आशंका भी व्यक्त की गई थी।  मगर,आरोप है कि थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर ने शिव हरि की फरियाद को गंभीरता से नहीं लिया।
अंतत: दर्ज हो गई एफआईआर :---
ये झगड़ा यहीं खत्म नहीं हुआ। 25 जून को मैहर थाने में अंतत: छात्रा की शिकायत पर मैहर पुलिस ने युवक  शिवहरि शुक्ला के खिलाफ छेडख़ानी के आरोप में  आईपीसी की धारा-354,354(घ) और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई और एक जुलाई को गिरफ्तार करते हुए अदालत में पेश कर दिया गया। ये दीगर बात है कि पुलिस की डायरी में दम नहीं होने के कारण शिवहरि को जमानत का लाभ मिल गया और वह जेल जाने से बच गया।
निलंबन की मांग,कायम हो मुकदमा :------
परिजनों ने मैहर टीआई और सब इंसपेक्टर पर पद का दुरुपयोग करते हुए यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक होनहार बेकसूर युवक का कैरियर चौपट करने, मानहानि के कारण मानसिक यंत्रणा देने और उसकी खुशहाल जिंदगी को तबाह करने के आरोप लगाते हुए दोनों का निलंबित कर अपराध दर्ज करने की मांग की है। उल्लेखनीय है, मैहर थाने में इस किस्म की अराजकता का यह कोई पहला मामला नहीं है। जिले का यह इकलौता थाना है,जो अपराधों के निस्तारण में सबसे पीछे है।
  इनका कहना है :---
 मामले को गंभीरता से लिया गया है। आरोपों की जांच की जिम्मेदारी अजाक के डीएसपी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही तय की जाएगी।
 रियाज इकबाल, एसपी
 

Created On :   3 July 2020 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story