एटीएम का कैश बॉक्स उखाडऩे की नाकाम कोशिश का मामला -ट्रक पुलिस के कब्जे में

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
 एटीएम का कैश बॉक्स उखाडऩे की नाकाम कोशिश का मामला -ट्रक पुलिस के कब्जे में

डिजिटल डेस्क सतना। जिले के अमरपाटन कस्बे में संदिग्ध किस्म के एक ट्रक की मदद से सेंट्रल बैंक के एटीएम का कैश बॉक्स( सेफ बोल्ट) उखाडऩे की आशंका की पुलिस पड़ताल शुरु हो गई है। पुलिस ने  ट्रक नंबर एमपी-09 जीएच- 7770 को जब्त कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी गई है। इसके लिए एसपी रियाज इकबाल ने एक टीम बनाई है। जांच टीम ट्रक के मालिक राजिक शेख पिता इजरायल शेख निवासी राधास्वामी नगर, तीन इमली इंदौर से भी पूछताछ करेगी।
 चावल लेकर जाना था इंदौर 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच में ये तथ्य सामने आया है कि ट्रक नंबर एमपी-09 जीएच- 7770 उज्जैन से मुर्गी दाना लोड कर पश्चिमी बंगाल के सिलीगुड़ी गया था। वहां मुर्गीदाना अनलोड करने के बाद उसे वापसी में बिहार के मुजफ्फरपुर से धान लोड करने का भाड़ा मिला। जिसे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में उतारा गया। इसके बाद इसी ट्रक से अमरपाटन से चावल लोड कर इंदौर ले जाना था। इन्हीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसी बीच 10 नवंबर की रात को इस ट्रक को राहगीरों ने संदिग्ध परिस्थितियों में अमरपाटन स्थित मैहर-रीवा की पुरानी रोड पर लगे सेंट्रल बैंक के एटीएम बूथ के पास देखा। मामले की खबर पुलिस की एक नाइट पेट्रोलिंग पार्टी को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एटीएम में तोडफ़ोड़ की गई थी। पूछताछ पर पता चला कि ट्रक का ड्राइवर फरार हो चुका है।  
आखिर, इतना शक क्यों  
अमरपाटन में सेंट्रल बैंक के एटीएम बूथ के पास ट्रक की मौजूदगी पर आखिर पुलिस को इतना शक क्यों है? असल में डेढ़ माह पहले इसी कस्बे में सतना रोड पर स्थित एसबीआई के  एक एटीएम की मशीन को कैश बॉक्स( सेफ बोल्ट ) समेत उखाड़ ले गए थे। कैश बॉक्स में लगभग 30 लाख रुपए की नकदी थी। अपने किस्म की इस नायाब वारदात में शामिल अज्ञात बदमाशों का फिलहाल सुराग नहीं है। हाल ही में एटीएम में तोडफ़ोड़ और उसी जगह पर संदिग्ध ट्रक की मौजूदगी और उस पर ट्रक ड्राइवर के रहस्यमयी फरारी से पुलिस का ये शक वाजिब है कि क्या, ट्रक की मदद से एटीएम की मशीन को उखाड़ ले जाने की साजिश थी,जो  पुलिस की सक्रियता से नाकाम हो गई? 
 

Created On :   12 Nov 2019 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story