लॉकडाउन में खुली दुकानों में मिले ग्राहक 31 दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

Case registered against 31 shopkeepers found in open shops in lockdown
लॉकडाउन में खुली दुकानों में मिले ग्राहक 31 दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
लॉकडाउन में खुली दुकानों में मिले ग्राहक 31 दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने की समझाइश देने के बावजूद दुकानदार अपने व्यापार को खुलेआम संचालित कर रहे हैं। ऐसे ही 31 दुकानदारों पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को रांझी थानांतर्गत मेन रोड विजय नगर निवासी 26 वर्षीय विकास बख्शानी अपनी कपड़े की दुकान को खोले मिला। इस दौरान यहाँ बड़ी संख्या में ग्राहक भी खरीददारी के लए खड़े पाए गए। इसी तरह अम्बेडकर वार्ड निवासी 28 वर्षीय प्रसून चौकसे अपनी किराना दुकान, मानेगाँव चौराहे पर राजू ठाकुर किराना दुकान एवं गोकलपुर सेंट्रल बैंक के पास अनमोल जैन भी  किराना दुकान खोले हुए मिले। इसी प्रकार शहपुरा में प्रशांत जैन अपनी कूलर की दुकान एवं झण्डा चौक में अमोल अग्रवाल किराना दुकान खोले पाए गए। इनके अलावा घमापुर शीतलामाई में रवि मोहन गुप्ता साड़ी सेंटर, संजय चौरसिया चाय दुकान एवं पवन कोरी  बेकरी एवं किराना दुकान के अलावा चुंगी चौकी में सुरेश विशनानी एवं सुभाष बचनानी भी किराना दुकान खोलकर व्यापार करते मिले। इसी प्रकार माढ़ोताल क्षेत्र दीनदयाल चौक पर चौधरी मार्बल दुकान के संचालक रामकृष्ण पटैल एवं ग्राम सूखा में नमामि किराना स्टोर के संचालक करन पटैल, विजय नगर मधुवन कॉलोनी  उखरी में राकेश जाटव पान की दुकान, लार्डगंज स्थित लटकारी का पडाव में विजय कुमार खटीक मटन की दुकान, यादव कॉलोनी में राकेश कोरी  किराना के अलावा अधारताल थानांतर्गत  4 दुकानदार, कोतवाली में 5, बेलबाग में 1 दुकानदार, रांझी में 2 दुकानदार, घमापुर में 5 दुकानदार, गढ़ा में 2 दुकानदार,, संजीवनी नगर में 1 दुकानदार, गोहलपुर में 1 दुकानदार, विजय नगर में 1 दुकानदार, केंट में 2 दुकानदार, ग्वारीघाट में 2 तथा थाना गोराबाजार में 11 दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर संचालित करते मिले। इन सभी पर आदेश का उल्लंघन करना पाए जाने पर  आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 के तहत कार्रवाई की गई है।
 

Created On :   1 May 2021 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story