मिलावट करने वाले फैक्ट्री मालिक पर मामला दर्ज

अंजना गृह उद्योग मसाला फैक्ट्री हुई सील मिलावट करने वाले फैक्ट्री मालिक पर मामला दर्ज


डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थानांतर्गत रिछाई क्षेत्र में मिलावटी धनिया पाउडर पैक करवाने वाले फैक्ट्री संचालक पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है िक क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को रिछाई स्थित अंजना गृह उद्योग मसाला फैक्ट्री में दबिश दी थी। इस दौरान लार्डगंज निवासी 28 वर्षीय फैक्ट्री मालिक वैदिक राठौर के सामने चैकिंग करने पर यहाँ बोरियों में धनिया के डंठल तथा अन्य गरम मसाले तैयार रखे मिले। इसके अलावा एवन कम्पनी का धनिया पाउडर एवं गरम मसाला भी पैक किया हुआ मिला। जिसमें खड़ा धनिया, जीरा, काली मिर्च एवं धनिया के डंठल आदि भरे हुये थे। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद धुर्वे के नेतृत्व में उनकी टीम भी यहाँ पहुँची और उन्होंने यहाँ रखे मसालों के सैम्पल एकत्र कर उन्हें परीक्षण के लिए भेजा, इसके अलावा फैक्ट्री को भी सील कर दिया गया था। इसी कड़ी में शुक्रवार को रांझी पुलिस ने फैक्ट्री मालिक वैदिक राठौर पर अपराध क्रमांक 356/22 धारा 420, 469 भा.दं.वि दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Created On :   1 April 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story