उपनिरीक्षक सहित कारोबारी बत्रा पर हफ्ता वसूली का मामला दर्ज

Case registered against businessman Batra along with sub-inspector for extortion
उपनिरीक्षक सहित कारोबारी बत्रा पर हफ्ता वसूली का मामला दर्ज
1.12 करोड़ का खेल उपनिरीक्षक सहित कारोबारी बत्रा पर हफ्ता वसूली का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर. इमामवाड़ा थाने में कलमना थाने के उपनिरीक्षक धनाजी मारकवाड व कारोबारी अजय बत्रा के खिलाफ हफ्ता वसूली का मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि आरोपी धनाजी मारकवाड और अजय बत्रा ने व्यंकटेश बिल्डर्स एंड डेवलपर्स कंपनी के संचालक किशोर हंसराज झाम (61) और उनके अध्ययनरत बेटे देवांश (रामबाग कॉलोनी, मेडिकल चौक) पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का डर दिखाकर दोनों आरोपियों ने करीब 1 करोड़ 12 लाख रुपए की हफ्ता वसूली की। इसमें से मारकवाड ने 27 लाख और बत्रा ने 85 लाख रुपए लिए। यह रकम लेने के बाद भी दोनों ने झाम को परेशान करना बंद नहीं किया। मारकवाड, झाम को धमका रहा था कि वह एमपीआईडी एक्ट के अंतर्गत गुनाह दाखिल कर देगा। मामला पुलिस उपनिरीक्षक से जुड़ा हाेने के कारण पुलिस भी काफी गोपनीयता बरत रही थी। बुधवार को आखिर यह मामला दर्ज हो जाने पर कलमना थाना फिर शहर में चर्चा का विषय बन गया।

इन दोनों के बीच व्यावसायिक संबंध होने से एक दूसरे की सहमति से आर्थिक लेन-देन भी होता था। बत्रा को क्रिप्टो करंेसी में निवेश करना था, इसलिए उसने किशोर को कारबीट क्रिप्टो करेंसी में पैसे निवेश करने की गुजारिश की। इसके बाद अजय बत्रा ने किशोर झाम को जुलाई 2022 में 1.80 करोड़ रुपए कॉरबीट नामक क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए दिया। रकम देते समय झाम को बताया कि यह रकम वह 20 रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसे दे रहा है, जबकि रकम उसी की थी। किशोर झाम ने उस समय वह रकम क्रिप्टो करेंसी में निवेश न करते हुए अपने निजी काम में लगा दिया। दिसंबर 2022 में कारोबारी अजय बत्रा ने किशोर झाम से 1 करोड़ 80 लाख रुपए की रकम वापस मांगी। उस दौरान झाम के पास रकम नहीं होने के कारण करीब 3 करोड़ की एक संपत्ति (भूखंड) अजय के नाम पर कर देने का प्रस्ताव रखा और रकम के लिए 6 माह का समय मांगा।

अजय को रकम चाहिए थी, इसलिए वह किशोर झाम से बार-बार पैसे की मांग कर रहा था। अंतत: अजय बत्रा ने किशोर खिलाफ शिकायत करने का मन बनाया। उसकी कलमना थाने में आरोपी उपनिरीक्षक धनाजी मारकवाड नांदेड निवासी से मुलाकात हुई। उपनिरीक्षक धनाजी मारकवाड ने बत्रा के साथ हाथ मिला लिया और उसने किशोर झाम के खिलाफ शिकायत लिखकर देने की बात की। 21 दिसंबर 2022 को उपनिरीक्षक मारकवाड ने किशोर झाम को फोन कर अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करने की धमकी दी। इसके बाद किशोर झाम घबरा गया। किशोर ने बत्रा से मुलाकात कर 1 करोड़ 6 माह में देने की तैयारी दिखाई। उपनिरीक्षक मारकवाड ने हफ्ता के रूप में 27 लाख की मांग की। 

कल ही चर्चा में रहा थाना : बता दें कि मंगलवार को ही कलमना थाने के रामटेके नामक एक सिपाही ने राशन अनाज से लदे मालवाहक वाहन को रोककर हजारों रुपए वसूले और फिर वाहन को छोड़ दिया। इस पर थानेदार ने उसे जमकर फटकार लगाई। देर रात तक मामले को लेकर बैठक चलती रही।

क्या है मामला : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेडिकल चौक नागपुर निवासी किशोर झाम का व्यंकटेश बिल्डर्स एंड डेवलपर्स नामक कंपनी है। इस कंपनी के संचालक झाम की शहर में कई जगह पर निर्माणाधीन इमारतें हैं। झाम गत कुछ वर्ष से कारबीट क्रिप्टो करेंसी में भी निवेश कर रहे हैं। उनके साथ आरोपी अजय बत्रा की दोस्ती थी। अजय बत्रा का रोड कंस्ट्रक्शन का कारोबार है। बत्रा का कलमना परिसर में पेट्रोल पंप भी है।

अपराध शाखा पुलिस कर रही  हैं जांच

अपराध दर्ज हो जाने के डर से किशोर झाम ने अजय बत्रा को करीब 85 लाख रुपए और उपनिरीक्षक मारकवाड को धंतोली स्थित गणेश होटल के सामने 27 लाख रुपए दिए। उपनिरीक्षक मारकवाड 27 लाख मिलने के बाद लालच में आ गया, इसलिए रकम मिल जाने के बाद भी बत्रा और मारकवाड ने परेशान करना नहीं छोड़ा। मारकवाड  किशोर झाम और उसके बेटे पर अपराध दर्ज करने की धमकी देकर और पैसे की मांग करने लगा। बत्रा आैर उपनिरीक्षक मारकवाड से परेशान होकर किशोर झाम ने आर्थिक अपराध शाखा पुलिस के पास शिकायत की। इसके पश्चात इमामवाड़ा पुलिस ने उपनिरीक्षक धनाजी मारकवाड और कारोबारी अजय बत्रा के खिलाफ धारा 384, 385, 120 ब के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा पुलिस कर रही है।

थाने में मंगाई थी दो नई कुर्सियां 
झाम का आरोप है मारकवाड ने धंतोली के उक्त होटल के सामने दो बार में 27 लाख लिया था। पहली बार में 10 लाख और फिर बाद पूरे पैसे वसूल किए। आरोपी मारकवाड ने कलमना थाने में दो नई कुर्सियां मंगाई। वाठोडा और केडीके कॉलेज के पते पर भी झाम ने कुछ नई कुर्सियां भेजी है।

Created On :   9 Feb 2023 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story