- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लापरवाह इंजीनियर एवं सुपरवाइजर के...
लापरवाह इंजीनियर एवं सुपरवाइजर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, हुई थी श्रमिक की मौत

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में विगत 23 मार्च को आईटीआई के समीप पाइप लाइन बिछाने के लिए नाली खुदाई के दौरान एक श्रमिक राजकुमार प्रजापति उम्र 22 वर्ष नाली में गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी। इस मामले की जांच के दौरान पाइप लाइन बिछाने का ठेका लेने वाली कंपनी के इंजीनियर व सुपरवाइजर की लापरवाही उजागर होने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
श्रमिकों को जीवन सुरक्षा के साधन उपलब्ध नहीं कराए
सूत्रों के अनुसार इस हादसे की जाँच के दौरान मृतक श्रमिक के साथ काम करने वाले अन्य श्रमिकों के बयान दर्ज किए गये, जिसमें बताया गया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए नाली खुदाई का ठेका सीएमआर कंपनी को मिला था। उसके द्वारा कार्य कराए जाने के दौरान नाली खोदते समय राजकुमार उसमें गिरकर मिट्टी से दब गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी। जाँच में कंपनी के इंजीनियर धमेंद्र तिलमोरे व सुपरवाइजर राजेश बिसेन द्वारा कार्य के दौरान श्रमिकों को जीवन सुरक्षा के साधन उपलब्ध नहीं कराए जाने व व्यस्ततम मार्ग में नाली खुदाई का कार्य लापरवाही पूर्वक कराया जाना उजागर होने पर उनके खिलाफ धारा 304ए का मामला दर्ज किया गया है।
गैंगस्टर विजय यादव के एनकाउंटर पर जताया संदेह
नरसिंहपुर में गैंगस्टर विजय यादव व उसके साथी समीर खान के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की घटना पर संदेह जताते हुए परिजनों ने आईजी को एक ज्ञापन सौंपकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक विजय का भाई रतन नरसिंहपुर जेल में बंद है और उसे जेल में मारने की धमकी दी जा रही है। नरसिंहपुर में एनकाउंटर मामले पर संदेह जताते हुए मृतक विजय यादव की भाभी पूर्वी यादव ने परिजनों के साथ आईजी को सौंपे गये ज्ञापन में एनकाउंटर की वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने एवं एनकाउंटर करने वाले पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबरों की लोकेशन व वाइस कॉल का मिलान कराने की माँग की है। वहीं उन्होंने आशंका जताई है कि इस मामले में शामिल अधिकारी अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जाँच प्रभावित कर सकते हैं। शिकायतकर्ता पूर्वी यादव ने आरोप लगाया है कि उसे व उसके परिवार को धमकी दी जा रही है, साथ ही नरसिंहपुर जेल में बंद उसके पति रतन यादव को भी मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने परिवार की सुरक्षा व घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।
Created On :   27 Aug 2019 3:14 PM IST