मनसे नेता संदीप देशपांडे के ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज, राज के घर के सामने घायल हुईं थी पुलिसकर्मी 

Case registered against driver of MNS leader Sandeep Deshpande, policeman was injured in front of Rajs house
मनसे नेता संदीप देशपांडे के ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज, राज के घर के सामने घायल हुईं थी पुलिसकर्मी 
आंदोलन के दौरान लापरवाही मनसे नेता संदीप देशपांडे के ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज, राज के घर के सामने घायल हुईं थी पुलिसकर्मी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लाउडस्पीकर को लेकर हुए आंदोलन के दौरान लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते एक महिला पुलिसकर्मी के घायल होने के मामले में पुलिस ने मनसे नेता संदीप देशपांडे के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में संतोष साली नाम के मनसे पदाधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा देशपांडे और मनसे नेता संतोष धुरी भी मामले में आरोपी हैं और फिलहाल फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने ऐलान किया था कि जिन मस्जिदों से लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सुबह की अजान दी जाएगी वहां पार्टी कार्यकर्ता दोगुनी आवाज में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। बुधवार को दूसरी जगहों के साथ राज ठाकरे के दादर स्थित आवास शिवतीर्थ पर भी बड़ी संख्या मनसे पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे थे। राज ठाकरे से मुलाकात के बाद बाहर आए देशपांडे, धुरी और साली पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तीनों नेताओं को हिरासत में लेने की कोशिश की। लेकिन तीनों तुरंत गाड़ी में बैठे और ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया। इस दौरान धक्का लगने के चलते एक महिला पुलिसकर्मी गिर गई। इसके बाद शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में गैर इरादतन हत्या की कोशिश, सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने, लापरवाही से गाड़ी चलाकर दूसरों की जान खतरे में डालने के आरोप में आईपीसी की धारा 308, 353, 336 और 279 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।    

 

Created On :   6 May 2022 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story