तीरंदाजी कोच की पत्नी के खिलाफ भी एफआईआर - झारखंड की महिला प्रशिक्षक की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला 

Case registered against FIR of archery coach on complaint of woman coach of Jharkhand
तीरंदाजी कोच की पत्नी के खिलाफ भी एफआईआर - झारखंड की महिला प्रशिक्षक की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला 
तीरंदाजी कोच की पत्नी के खिलाफ भी एफआईआर - झारखंड की महिला प्रशिक्षक की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लार्डगंज थाने में 12 जनवरी को  मध्य प्रदेश तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी मोहनी सिंह ने रानीताल स्टेडियम स्थित एकेडमी के अंदर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उधर इस मामले में घटना के दौरान वहाँ मौजूद झारखंड निवासी महिला प्रशिक्षक ने कोच की पत्नी के खिलाफ मारपीट व अभद्रता कर माहौल बिगाडऩे का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। महिला प्रशिक्षक की रिपोर्ट पर कोच की पत्नी मोहनी सिंह के खिलाफ धारा 294, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है।   ज्ञात हो कि जम्मू से आई कोच रिचपाल सिंह की पत्नी अपने पति से मिलने के लिए एकेडमी पहुँची थी, वहाँ पर पति ने मिलने से इनकार कर दिया था इस बात को लेकर हुए हंगामे के बाद मारपीट की रिपोर्ट पत्नी द्वारा दर्ज कराई गयी थी। इस मामले को लेकर रानीताल स्टेडियम में कोच रिचपाल सिंह की सहायक प्रशिक्षक रश्मि सिंह पति हिमांशु सिंह मूल निवासी झारखंड ने भी कोच की पत्नी मोहनी सिंह द्वारा अभद्रता करते हुए अपने पति की कालर पकड़कर मारपीट किए जाने व बीच-बचाव करने पर उनके साथ भी मारपीट किए जाने की शिकायत थाने में दी थी। उक्त शिकायत के आधार पर कोच की पत्नी मोहनी के खिलाफ लार्डगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   15 Jan 2021 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story