- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 25 लाख रुपए हड़पने वाले माँ एवं...
25 लाख रुपए हड़पने वाले माँ एवं बेटे के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाने में एक एकड़ भूमि का फर्जी सौदा कर 25 लाख रुपये हड़प जाने वाली माँ शकीला अहमद एवं उसके बेटे मेराज अहमद के खिलाफ अजाय खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। अजाय खान ने शिकायत में कहा है कि उसने पिंडरई में एक एकड़ जमीन का सौदा किया था। उसके लिए 25 लाख रुपये उसने चुका दिये थे। जब रजिस्ट्री के लिए दबाव डाला गया तो माँ-बेटे ने रजिस्ट्री से इनकार कर दिया। जब अजाय खान ने रिकॉर्ड निकलवाया तो यह जमीन नसीर अली को बेचने की बात उजागर हो गई। पुलिस ने शकीला एवं उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
ताला तोड़कर 3 लाख की चोरी फिर दूसरा ताला लगा कर चले गए
माढ़ोताल क्षेत्र में दीन दयाल चौक के वनोपज नाके के पास रहने वाले एके जैन के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब तीन लाख के जेवर व नकदी की चेारी की और फिर दूसरा ताला लगाकर चले गए। इस मामले में रिपोर्ट लिखने की बजाय थाने वालों ने लिखित शिकायत लेकर रख ली। इस मामले में न तो आगे जाँच की गई और न अभी तक एफआईआर दर्ज की गई। चोर अपना पिंचिस,पेंचकस और लोहे की रॉड छोड़कर चले गए हैं।
Created On :   14 March 2020 1:40 PM IST