- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नामी कंपनी के नकली टोनर बेचने वाले...
नामी कंपनी के नकली टोनर बेचने वाले दुकानदार पर प्रकरण दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित राइट टाउन इलाके में एक कम्प्यूटर पाट्र््स दुकान के संचालक के िखलाफ पुलिस ने नामी कंपनी के नकली टोनर बेचने के आरोप में कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने दुकान से थ्री-डी होलोग्राम लगे दो नकली टोनर जब्त किए हैं। लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि सी-3 आई कंस्लटेंट इंडिया प्रा. लिमिटेड नई दिल्ली के मैनेजर अंसार खान ने शिकायत दी थी िक राइट टाउन स्थित आरके टॉवर में गो-प्रिंटर वर्ड नाम की दुकान में उनकी कंपनी के नकली टोनर बेचने की जानकारी उन्हें िमली है। शिकायत पर दुकान में दबिश दी गई, जहाँ चैक करने पर नामी कंपनी के नाम वाले 2 नकली टोनर मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। श्री श्रीवास्तव के अनुसार नकली माल बेचने के आरोप में दुकान संचालक गौरव अग्रवाल के िखलाफ 63 कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई कर िवस्तृत िववेचना की जा रही है।
Created On :   9 Dec 2021 11:37 PM IST