पाटन थाने में मामला दर्ज, पुलिस ने शुरू की आरोपी ठग की तलाश

Case registered in Patan police station, police started search for accused thug
पाटन थाने में मामला दर्ज, पुलिस ने शुरू की आरोपी ठग की तलाश
समूह लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से धोखाधड़ी पाटन थाने में मामला दर्ज, पुलिस ने शुरू की आरोपी ठग की तलाश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन थाना क्षेत्र में एक जालसाज ने करीब आधा दर्जन लोगों को स्वयं का व्यवसाय करने के लिए 1-1 लाख का समूह लोन दिलाने का झाँसा दिया और लोन पास कराने के बदले गरीबों के रुपये हड़प लिए। लोन नहीं मिलने पर पीडि़तों द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गयी थी। शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जालसाज आरोपी की तलाश में जुटी है।   पाटन पुलिस के अनुसार ग्राम भुवारा निवासी रामस्वरूप गोंड ने थाने में शिकायत देकर बताया कि करीब 3 माह पहले उसके घर पर एक व्यक्ति आया था। उसने अपना नाम रोशन चौधरी निवासी ग्वारीघाट ग्राम छेवला का रहने वाला बताया था। उसने लोगों को कहा िक खुद का व्यवसाय करने के िलए गोलबाजार स्थित एचडीएफसी बैंक से लोन दिलवा देगा। लोगों का भरोसा जीतने पर उसने कहा कि लोन 42 किस्तों में चुकाना होगा और हर माह 2630 रुपये की किस्त बनेगी व कुल ब्याज 10 हजार 460 रुपये होगा। उसने लोन के लिए 6-6 लोगों का समूह बनाने कहा और फिर 6 लोगों से 16-16 सौ रुपये लोन पास कराने के लिए लेकर हड़प लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी रोशन चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं। 
पासबुक व अन्य दस्तावेज लिए 
पुलिस के अनुसार जालसाज ने पीडि़तों में वंदना गोंड, नन्ही बाई, मिथलेश सेन, संगीता गोंड, गुड्डी बाई आदि से बैंक पासबुक, पेनकार्ड, आधार कार्ड व पति-पत्नी के फोटो आदि लिए और 25 दिन में लोन पास होने की बात कहकर गायब हो गया। तीन माह बीतने पर जब लोगों ने बैंक में संपर्क किया तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। 
पेनकार्ड बनवाने लगी लाइन
पीडि़तों के अनुसार जालसाज के झाँसे में आकर आधा सैकड़ा से अधिक लोग लोन लेने की तैयारी में थे और इसके लिए पेनकार्ड अनिवार्य होने पर गाँव में ही ऑनलाइन दुकान संचालित करने वाले मनोज सेन की दुकान पर लेागों की लाइन लग गयी थी। 
 

Created On :   26 Aug 2021 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story