बिना अनुमति भू-खंड बेचने वालों पर मामले दर्ज

Cases have been registered against the sellers of the land block
बिना अनुमति भू-खंड बेचने वालों पर मामले दर्ज
बिना अनुमति भू-खंड बेचने वालों पर मामले दर्ज

डिजिटलन डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम खजरी में बिना अनुमति कॉलोनी बनाकर डब्ल्यू बीएम सड़क बनाने के बाद बिल्डरों ने नियमानुसार अनुमति लिए बिना ही भू-खंड बेच दिए। इस शिकायत के आधार पर माढ़ोताल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में टीआई रीना पांडे ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को भू-माफिया, सूदखोरों एवं चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। उक्त तारतम्य में मिली शिकायत की जाँच करने पर पता चला कि अंसार नगर निवासी मो. सरफराज व एक अन्य मामले में कैलाश चंद पटैल निवासी खजरी ने विकास पटेल निवासी रामपुर के साथ मिलकर भू-खंडों का विक्रय किया लेकिन उनके द्वारा  कॉलोनाइजर रजिस्ट्रीकरण प्रमाणपत्र, विकास अनुज्ञा, डायवर्सन आदेश, नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा अनुमोदित अभिन्यास संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गये। उक्त मामले में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   22 July 2020 10:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story