यातायात की चालानी कार्यवाही कैश लैस की मिलेगी सुविधा

Cashless facility will be available for challaning of traffic
यातायात की चालानी कार्यवाही कैश लैस की मिलेगी सुविधा
पन्ना यातायात की चालानी कार्यवाही कैश लैस की मिलेगी सुविधा

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। यातायात चालानी कार्यवाही में पादर्शिता को बढ़ाये जाने हेतु की ओएस मशीन के माध्यम से कैश लैस ट्राजेक्शन के द्वारा समन राशि का भुगतान किये जाने की व्यवस्था की शुरूआत पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा की उपस्थिति में पन्ना शहर के डायमण्ड चौक से की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह,थाना यातायात से सुबेदार संजय सिंह जादौन सहित पुलिस बल उपस्थित रहा। बताया गया है कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में यातायात की चालानी कार्यवाही में पारदर्शिता लाने हेतु ई-चालान की व्यवस्था की जा रही है। ई-चालान की कार्यवाही के लिये पीओएस मशीन को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके तहत पन्ना ट्रैफ्कि पुलिस को स्टैट बैंक आफ इंडिया के द्वारा १५ पीओएस मशीन प्रदाय की गई है। व्यवस्था से ट्रैफ्कि नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों का फोटो ट्रैफ्कि जवान मौके पर खीचेगा और गाड़ी का रजिस्ट्रड नंबर पीओएस मशीन मेंं फीड करेगा। जिससे जुर्माने की राशि डिसप्ले पर आ जायेगी। जिसमें पैमेन्ट के विकल्प डेविड/क्रैडिट कार्ड यूपीआई एवं नैट बैकिंग में से एक का चयन जुर्माना भरा जा सकेगा तथा पीओएस मशीन से जुर्मानें की रसीद प्राप्त होगी। यदि व्यक्ति दोनों स्थिति मेंं जुर्माना नही भरा रहा है तो उसके बैंक खाते के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक लिंक शेयर की जायेगी। इसके माध्यम से यदि तीन दिन में जुर्माना नही भरा तो चालान/ई-चालन वर्चूअल कोर्ट न्यायालय में स्थानतरण हो जायेगा। जहां से वाहन चालक को एसएमए से समन भेजा जायेगा साथ ही लिंक के माध्यम से रूपये जमा करने का अर्लट भी भेजा जायेगा। इसके बाद भी समन शुल्क जमा नही करने की स्थिति में १५ दिन के बाद चालन संबंधित थाना क्षेत्र में स्थानतरित हो जायेगा। सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी वाहन चालक उसके पूर्व में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत काटे गये चालानों की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी। जिससे किसी व्यक्ति के आदतन ट्रैफ्कि नियमों का पालन नही करने की हिस्ट्री भी प्राप्त हो जायेगी। 

Created On :   25 May 2022 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story