- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सरिया भरे ट्रक में ले जाते 310 किलो...
सरिया भरे ट्रक में ले जाते 310 किलो गांजा पकड़ाया
डिजिटल डेस्क सिवनी। उड़ीसा से सागर जा रही 310 किलो गांजे की खेप लखनादौन पुलिस ने पकड़ी है। पकड़े गए गांजे को लोहे की सरिया से भरे ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं मुख्य सरगना पकड़ से बाहर बताया जा रहा है। जब्त किए गए गांजे की कीमत 15 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। इस संबंध में लखनादौन टीआई मनोज गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नरसिंहपुर रोड पर स्थित पंजाबी ढाबा के पास खड़े ट्रक एमपी 41 एचए 1545 में गांजा भरा हुआ है। यह जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर ट्रक को कब्जे में लिया गया। ट्रक में नारदपुर जिला पन्ना निवासी जगरूप सिंह व कौशलेन्द्र सिंह बैठे पाए गए। ट्रक की तलाशी लिए जाने पर ट्रक के केबिन में प्लास्टिक में लिपटे 350 पैकेट गांजा मिले, जिनका वजन 310 किलो बताया जा रहा है।
ट्रक मालिक मुख्या सरगना
एसडीओपी लखनादौन केके अवस्थी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि देवेन्द्रनगर जिला पन्ना निवासी ट्रक मालिक उत्तम मिश्रा के कहने पर उन्होंने उड़ीसा बार्डर के पास स्थित बिहारी ढाबे में व सोयला में ट्रक एक व्यक्ति के हवाले किया था, जो एक घंटे बाद ट्रक वापस लेकर आया था। 18 व 19 जनवरी की दरम्यानी रात को ट्रक वापस आने के बाद दोनों ने उत्तम मिश्रा से पूछा तो उसने गांजा लोड करवाने व किसी से यह बात न कहने को कहा था। पुलिस अब उत्तम की तलाश में जुटी है। लखनादौन टीआई मनोज गुप्ता ने बताया कि ट्रक मालिक की पतासाजी की जा रही है। उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना की गई है।
Created On :   23 Jan 2022 10:21 PM IST