सागर से ग्वालियर जा रहे 47 चाँदी के बिस्किट पकड़ाए

Caught 47 silver biscuits going from Sagar to Gwalior
सागर से ग्वालियर जा रहे 47 चाँदी के बिस्किट पकड़ाए
सागर से ग्वालियर जा रहे 47 चाँदी के बिस्किट पकड़ाए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आरपीएफ ने  सागर से ग्वालियर जा रहे चार युवकों को पकड़कर उनसे करीब 47 चाँदी के बिस्किट जब्त किए हैं। इस संबंध में आरपीएफ डीएसपी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की रात आरपीएफ निरीक्षक अनिल कुमार झा अपने स्टाफ के साथ ट्रेन नंबर 02181 गोंडवाना में जाँच कर रहे थे। सागर और मालखेड़ी के बीच चैक करते समय बी-4 कोच के बर्थ नंबर 17, 18, 20 व 21 पर यात्रा कर रहे यात्री ज्यादा शोर मचा रहे थे जिसे स्टाफ की मदद से पकड़कर मालखेड़ी स्टेशन पर उतारा गया। आरपीएफ की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नीरज नामदेव, अन्नू बघेल, योगेश कुमार व  गोविंद पाल बताया। जब इनके सामान की जाँच की गई तो तीनों के पास कुल 47 चाँदी के बिस्किट पाए गए जिसका वजन करीब 21819.8 ग्राम था, साथ ही अन्नू के पास से 3 लाख 40 हजार 5 सौ रुपए पाए गए। उक्त सभी यात्री सागर से ग्वालियर तक यात्रा कर रहे थे। सभी के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा सेल्स टैक्स व इन्कम टैक्स विभाग को भी अगली कार्रवाई के लिए सूचना दी गई है। 
 

Created On :   10 July 2021 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story