- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नागपुर से लाए गए दस हजार के नकली...
नागपुर से लाए गए दस हजार के नकली नोट पकड़ाए
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली के ग्राम नेगई निवासी एक युवक को पुलिस ने पकड़कर उसके पास से दस हजार के नकली नोट बरामद किए हैं। पूछताछ में आरेापी ने बताया कि वह नागपुर से किसी व्यक्ति को 4 हजार के असली नोट देकर 10 हजार के नकली नोट लेकर आया था और बाजार में नकली नोट चलाने की नीयत से धूम रहा था। मामला दर्ज कर पुलिस नकली नोट का कारोबार करने वाले की पतासाजी में जुटी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नेगई में एक किराना दुकान के पास खड़े होकर अरविंद बर्मन नामक युवक नकली नोट चलाने की फिराक में है। सूचना की तस्दीक कर पुलिस ने घेराबंदी कर नेगई स्थित राजपूत किराना दुकान के पास स्कूटी सवार अरविंद बर्मन निवासी काकरखेड़ा को पकड़ा और उसकी तलाशी लेते हुए उसके पास से 2 सौ के 24 नोट और 5 सौ के 11 नोट कुल 10 हजार 3 सौ रुपये बरामद किए जिनकी जाँच करने पर नोट नकली थे। जाँच उपरांत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 489 ख, ग के तहत मामला दर्ज किया है।
गायब था गांधीजी का चित्र
पुलिस के अनुसार नोटों की जाँच करने पर नोटों के दाहिने हिस्से की खाली जगह पर गांधीजी की फोटो नहीं दिख रही थी। वहीं दो सौ वाले सभी नोट एक ही सीरियल नंबर व 5 सौ के दस नोट एक सीरियल नंबर व 1 नोट पर दूसरा सीरियल नंबर लिखा हुआ था।
40 हजार के नोट खपाए
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह महाराष्ट्र नागपुर के किसी व्यक्ति के पास नकली नोट लेकर आता था और ग्रामीण क्षेत्र में उन्हें चलाता था। अब तक उसने नागपुर से करीब 40 हजार के नकली नोट लाकर बाजार में चलाना बताया है। पूछताछ के बाद पुलिस अब उसके साथी की तलाश में जुटी है।
Created On :   29 Sept 2021 10:59 PM IST