पकड़े गए मुन्ना भाई - परीक्षा कराने में भी फर्जीवाड़ा 

पकड़े गए मुन्ना भाई - परीक्षा कराने में भी फर्जीवाड़ा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रतियोगी परीक्षाओं में फजीवाड़ा के कुख्यात हो चुके मुन्ना भाइयों ने यहां नया गुल खिलाया है जबलपुर में एयरफोर्स रिक्रूटमेंट परीक्षा कराने का ठेका लेने वाली कंपनी ने फर्जी कर्मियों को ही परीक्षा केंद्र में तैनात कर दिया । इनमें से दो को रजिस्ट्रेशन मैनेजर तो दो को टीसीए जेएम की जिम्मेदारी सौंपी थी। इन सभी के आधार कार्ड वेरीफिकेशन में फर्जी पाए गए जिससे तिलवारा पुलिस ने इन्हेें गिरफ्तार कर लिया।  आरोपिायों का फर्जी आधार कार्ड जब्त करते हुए धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों की मंशा परीक्षा में नकल कराने की थी।तिलवारा पुलिस प्रवक्कता ने जानकारी देते हुए बताया कि घमापुर पानी की टंकी के पास सिद्धबाबा निवासी शरद पाल जेबीएम ऑनलाइन सोल्यूशन सेंटर का प्रभारी है। उसके फर्म को कम्पनी ने एयरफोर्स रिक्रूटमेंट परीक्षा कराने का पेटी कांट्रैक्ट दिया था।

Created On :   17 July 2021 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story