वाहनों के सेल्फ और अल्टीनेटर चोरी कर भाग रहे बदमाश को पकड़ा

Caught the crook running away by stealing the vehicles self and alternator
वाहनों के सेल्फ और अल्टीनेटर चोरी कर भाग रहे बदमाश को पकड़ा
65 हजार के पाट्स बरामद वाहनों के सेल्फ और अल्टीनेटर चोरी कर भाग रहे बदमाश को पकड़ा

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े वाहनों के सेल्फ और अल्टीनेटर चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि उतैली निवासी संजय सिंह पुत्र स्वर्गीय रणबहादुर सिंह 39 वर्ष, गुरूवार रात को तकरीबन 8 बजे ट्रांसपोर्ट नगर के अपने ऑफिस में बैठे थे, जिसके कुछ दूर पर उनके डंपर-हाइवा और पोकलेन मशीन खड़ी थी।

इसी दौरान गाडिय़ों के पास कुछ हलचल होने पर संजय ऑफिस से बाहर निकले तो एक युवक तेजी से भागने लगा। तब गड़बड़ी की आशंका पर उन्होंने पीछा कर युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान आसिफ खान पुत्र कुतुबुद्दीन खान 25 वर्ष, निवासी भटनवारा थाना उचेहरा के रूप में की गई। आरोपी के कब्जे से 4 सेल्फ और 1 अल्टीनेटर बरामद किया गया। इस बीच ट्रांसपोर्टर मनमोहन कुशवाहा निवासी संग्राम कॉलोनी और संजय सिंह पटेल भी आ गए, जिन्होंने थाने में सूचना देकर पुलिस को बुला लिया।  

इन गाडिय़ों को बनाया निशाना 

पुलिस की मौजूदगी में ट्रांसपोर्टरों ने जब गाडिय़ों का मुआयना किया तो संजय सिंह के हाइवा क्रमांक यूपी 86 टी 6260 से सेल्फ व अल्टीनेटर गायब मिले, तो मनमोहन कुशवाहा के हाइवा क्रमांक एमपी 19 एचए 1160, एमपी 20 एचबी 4389 और एमपी 20 एचबी 3373 में सेल्फ नहीं थे। निकाले गए सामान की कीमत 65 हजार रुपए थी। ट्रांसपोर्टरों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आसिफ खान के खिलाफ धारा 379 का अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का मानना है कि पकड़े गए आरोपी से कुछ और चोरियों का खुलासा हो सकता है।

Created On :   11 Nov 2022 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story