विक्टोरिया में बच्चे की मौत से हड़कम्प मस्तिष्क ज्वर बना कारण, मझौली से रेफर होकर 5 दिन पहले हुआ भर्ती

Causes caused by fever in Victoria due to childs death, admitted 5 days ago by referral from Majhauli
विक्टोरिया में बच्चे की मौत से हड़कम्प मस्तिष्क ज्वर बना कारण, मझौली से रेफर होकर 5 दिन पहले हुआ भर्ती
विक्टोरिया में बच्चे की मौत से हड़कम्प मस्तिष्क ज्वर बना कारण, मझौली से रेफर होकर 5 दिन पहले हुआ भर्ती

इधर कोविड कमजोर हुआ तो बढ़ा मौसमी बुखार और पीलिया
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना संक्रमण के कमजोर होने के बाद अब अस्पतालों में दूसरे मर्ज के मरीज पहुँच रहे हैं। जिला अस्पताल विक्टोरिया की ओपीडी में अब मौसमी बुखार, सर्दी-जुखाम, दस्त और पीलिया के मरीज पहुँच रहे हैं। हालाँकि सामान्य दिनों के मुकाबले इनकी संख्या कम है। रोजाना 20 से 25 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। इन्हीं में से 5 दिन पहले रेफर होकर आए एक दो वर्षीय बच्चे को एडमिट कराया गया था। उसकी गुरुवार को मौत हो गई। विशेषज्ञों के अनुसार जाँच के बाद बच्चे में मस्तिष्क ज्वर के लक्षण देखे गए। इस मामले को लेकर शुरू में इस बात को लेकर हड़कम्प मच गया कि बच्चे में कोरोना के लक्षण हैं, हालाँकि अस्पताल द्वारा कोविड जाँच कराने पर रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बच्चे का उपचार पीआईसीयू में चल रहा था। 
मझौली से रेफर होकर आया 
बच्चा वार्ड प्रभारी डॉ. केके वर्मा ने बताया कि मझौली निवासी नीलेष झारिया अपने दो वर्षीय पुत्र खेमचंद्र झारिया को  5 दिन पूर्व लेकर आए थे। बच्चे को मझौली से रेफर किया गया था। 2 दिन बच्चा वार्ड में भर्ती रहने के बाद, मरीज को पीआईसीयू में रखा गया। बच्चा बेहोशी की स्थिति में था। रिकवरी नहीं हो रही थी। 25 और 26 मई की दरमियानी रात बच्चे की डेथ हो गई।  
आ रहे इन बीमारियों के मरीज 
जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड और पीआईसीयू में इस वक्त क्रमश: 3 और 4 बच्चे भर्ती हैं। इनमें से 2 थैलेसीमिया, 1 डायरिया और 1 कार्डियक बीमारी से जूझ रहा है। कोविड के चलते बेहद कम संख्या में मरीज भर्ती हैं। जो मरीज आ रहे हैं उनमे थैलेसीमिया, सिकल सेल, हीमोफीलिया के साथ पीलिया, दस्त आदि के मरीज हैं।      
सतर्क रहना होगा 
ट्टकोविड संक्रमण के कम होने के बाद अन्य बीमारियों जैसे कि डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि के प्रति सतर्क रहना होगा। पेरेंट्स बच्चों का विशेष ध्यान रखें।  
-डॉ. सीबी अरोरा, सिविल सर्जन
 

Created On :   28 May 2021 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story