- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीबीआई ने हाईकोर्ट में दी सफाई-...
सीबीआई ने हाईकोर्ट में दी सफाई- सुशांत मामले से जुड़ी जानकारी नहीं की लीक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने कहा है कि मीडिया का ध्रुवीकरण होता दिख रहा है। अतीत में मीडिया निष्पक्ष था। वर्तमान में बड़े पैमाने पर ध्रुवीकरण हुआ है। शुक्रवार को हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। इससे पहले इस मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने हाईकोर्ट को सूचित किया कि उसने इस प्रकरण से जुड़ी कोई जानकारी मीडिया में नहीं लीक की है। पिछली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से पैरवी कर रहे वकीलों ने दावा किया था कि मीडिया में इस मामले से जुड़ी संवेदनशील जानकारी को सार्वजनिक किया जा रहा है। आखिर चैनलों तक ऐसी जानकारी कैसे पहुंच रही है।
मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ के सामने सीबीआई की ओर से पैरवी कर रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो,प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन इन जांच एजेंसियों ने प्रकरण से जुड़ी जानकारी मीडिया में नहीं लीक की है। तीनो जांच एजेंसियों ने इस संबंध में कोर्ट में हलफनामा भी दायर किया है। सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास है। इसलिए जांच से जुड़ी सूचनाएं मीडिया में लीक करने का प्रश्न ही नहीं पैदा होता है।
शुक्रवार को मुख्य रुप से खंडपीठ के सामने टीवी न्यूज चैनल पर प्रसारित होनेवाली सामग्री पर नियंत्रण के लिए व्यवस्था की आवश्यकता से जुड़े मुद्दे पर सुनवाई हुई। इस पर खंडपीठ ने मीडिया ध्रुवीकरण को लेकर टिप्पणी की। खंडपीठ ने कहा कि बात मीडिया के नियमन की नहीं उस पर नजर बनाए रखने व संतुलन की है। क्योंकि लोग यह भूल गए है कि सीमा रेखा कहां खींचनी है। मीडिया का अपने दायरे में काम करना उचित है। यदि मीडिया सरकार की अलोचना करना चाहता है तो वह करे। लेकिन यहां मामला किसी की मौत से जुड़ा है और मीडिया पर उसमें हस्तक्षेप करने का आरोप है। खंडपीठ ने फिलहाल याचिका पर सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी है।
Created On :   23 Oct 2020 8:35 PM IST