- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीबीआई ने पीटर मुखर्जी की जमानत का...
सीबीआई ने पीटर मुखर्जी की जमानत का किया विरोध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीबीआई ने बांबे हाईकोर्ट में शीना बोरा हत्यकांड के मामले में आरोपी पीटर मुखर्जी के जमानत आवेदन का विरोध किया है। गुरुवार को न्यायमूर्ति नितिन सांब्रे के सामने मुखर्जी का जमानत आवेदन सुनवाई के लिए आया। पीटर ने खराब स्वास्थ्य व स्वयं के खिलाफ पर्याप्त सबूत न होने के आधार पर कोर्ट से जमानत देने का आग्रह किया है। इस दौरान सीबीआई की ओर से पैरवी कर रहे एडिशनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि पीटर मुखर्जी की इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिक निभाई है। वे शीना बोरा की हत्या से जुड़े आपराधिक षडयंत्र में शामिल भी थे।
वे इस मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के संपर्क में थी। इस संबंध में जांच के दौरान कई ईमेल मिले है। इसके साथ ही पीटर अपने बेटे राहुल व शीना के संबंध से खुश नहीं थे। इस तरह से सिंह ने पीटर की जमानत का विरोध किया। न्यायमूर्ति ने फिलहाल इस मामले की सुनवाई 22 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है।
Created On :   16 Jan 2020 7:12 PM IST