सीबीआई से कराई जाए परिवहन मंत्री के दोपोली बंगले की जांच, सोमैया ने दाखिल की याचिका 

CBI should conduct investigation of Transport Ministers Dopoli bungalow
सीबीआई से कराई जाए परिवहन मंत्री के दोपोली बंगले की जांच, सोमैया ने दाखिल की याचिका 
हाईकोर्ट सीबीआई से कराई जाए परिवहन मंत्री के दोपोली बंगले की जांच, सोमैया ने दाखिल की याचिका 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब के दापोली रिसार्ट के निर्माण में कथित घोटाले के आरोपों की जांच सीबीआई से कारए जाने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में मांग की गई है कि आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, पर्यावरण मंत्रालय व रत्नागिरी के जिलाधिकारी को भी इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया जाए। इसके अलावा याचिका में मामले की जांच के लिए कोर्ट से विशेष जांच दल का गठन करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। 

याचिका में दावा किया गया है कि मंत्री परब ने सरकारी दस्तावेज के साथ छेड़छाड करके दापोली स्थित मुरुड गांव में समुद्र किनारे की जमीन हासिल की है। इसके साथ ही फर्जी तरीके से जमीन के लिए गैर कृषि योग्य भूमि (एनए) का प्रमाणपत्र हासिल किया है। याचिका के अनुसार परब ने 25 करोड़ रुपए खर्च करके बनाया गया ‘साई रिसार्ट’ चार साल में अपने मित्र सदानंद कदम को एक करोड़ दस लाख रुपए में बेच दिया है। जिस जगह पर रिसार्ट बनाया गया है वह क्षेत्र नो डेवलपमेंट जोन में आता है। इस मामले में जमीन के फर्जी व धोखाधड़ी के जरिए दस्तावेज तैयार करके रिसार्ट का निर्माण करने के लिए जरुरी अनुमति हासिल की गई है। 

याचिका में दावा किया गया है कि रिसार्ट के निर्माण से जुड़ी अनियमितताओं के सामने आने के बाद रिसार्ट को परब ने अपने दोस्त के नाम पर स्थानांतरित किया है। साल 2017 से जनवरी 2021 के बीच इस रिसार्ट का निर्माण किया गया और फिर मार्च 2021 में रिसार्ट को बेच दिया गया है। रिसार्ट को बनाने के लिए पैसे कहा से आएॽ इसके लिए इस पूरे प्रकरण की जांच आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराई जाए। क्योंकि इस मामले में एक बेनामी संपति विकसित की गई है। याचिका में दावा किया गया है कि मंत्री परब ने इस मामले में अपने पद का दुरुपयोग किया है। 

 

Created On :   28 May 2022 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story