सीबीआई ने अपने हाथ ली पूर्व पुलिस आयुक्त सिंह के खिलाफ दर्ज पांच एफआईआर की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने थी सौंपी

CBI takes up probe into five FIRs registered against former police commissioner Singh
सीबीआई ने अपने हाथ ली पूर्व पुलिस आयुक्त सिंह के खिलाफ दर्ज पांच एफआईआर की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने थी सौंपी
अनियमितता और जबरन वसूली मामले सीबीआई ने अपने हाथ ली पूर्व पुलिस आयुक्त सिंह के खिलाफ दर्ज पांच एफआईआर की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने थी सौंपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ अनियमितता और जबरन वसूली के आरोप में दर्ज पांच एफआईआर की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है। इससे पहले इन मामलों से जुड़े सभी दस्तावेज मुंबई पुलिस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिए हैं। इसके अलावा सिंह के खिलाफ चल रही तीन प्राथमिक जांच से जुड़े दस्तावेज भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने सिंह के खिलाफ दर्ज मामलों में अपनी नियमावली के मुताबिक एफआईआर दर्ज की है। सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीमकोर्ट ने 24 मार्च को सिंह के खिलाफ राज्य के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज पांच एफआईआर और अलग-अलग विभागों द्वारा की जा रही जांच सीबीआई को सौंपने के निर्देश दिए थे। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक सभी मामलों  से जुड़े दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिए गए हैं।

जबरन वसूली के विभिन्न मामलों में सिंह के खिलाफ मुंबई के मरीन ड्राइव, गोरेगांव, ठाणे के बाजारपेठ, नगर और कोपरी पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज की गई थी। मरीन ड्राइव, कोपरी, बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले की जांच सीआईडी, गोरेगांव व ठाणे के नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर की जांच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई थी। एंटीलिया विस्फोटक मामले के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त की कुर्सी से हटाए गए सिंह ने तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई के रेस्त्रां, बारों से हर महीने जबरन 100 करोड़ रुपए की वसूली के आरोप लगाए थे। इसके बाद सिंह के खिलाफ भी भ्रष्टाचार, जबरन वसूली, अनियमितता के आरोप में कई शिकायतों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।  

  
 

Created On :   13 April 2022 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story