देशमुख के खिलाफ पूर्ण जांच के लिए दो दिनों में फैसला लेगी सीबीआई

CBI will take a decision in two days for a full investigation against Deshmukh
देशमुख के खिलाफ पूर्ण जांच के लिए दो दिनों में फैसला लेगी सीबीआई
देशमुख के खिलाफ पूर्ण जांच के लिए दो दिनों में फैसला लेगी सीबीआई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली के आरोपो की प्राथमिक छानबीन कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अगले दो दिनों में इस बात का फैसला करेगी कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच करनी है या नहीं। गृहमंत्री अनिल देशमुख का बयान दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीम दिल्ली लौट गई है जिसके बाद बयानों और तथ्यों की जांच की जा रही है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि अदालत के निर्देश के मुताबिक इस बाबत 21 अप्रैल तक फैसला लिया जाना है। फिलहाल इस मामले में दर्ज सभी लोगों के बयानों का अध्ययन किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई पर अगले दो दिनों में फैसला किया जाएगा। सीबीआई के अधिकारी ने मामले में कोर्ट में किसी तरह की रिपोर्ट सौंपे जाने से इनकार किया और कहा कि इस मामले में अदालत ने अपने आदेश में जांच एजेंसी को 15 दिन में प्राथमिक जांच कर आगे की कार्रवाई पर फैसले का अधिकार दिया है और अदालत ने जांच एजेंसी से किसी तरह की रिपोर्ट नहीं मांगी है। 

बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को कहा था कि वह हर माह मुंबई के रेस्टोरेंट-बार से 100 करोड़ रुपए वसूल करे। इस मामले में सीबीआई ने देशमुख के अलावा डीसीपी राजू भुजबल, एसीपी संजय पाटील, हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाली वकील जयश्री पाटील, बार मालिक महेश शेट्टी और देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे व निजी सहायक कुंदन शिंदे के बयान दर्ज कर चुकी है। सीबीआई की टीम इन बयानों का अध्ययन कर रही है जिसके आधार पर दो दिनों में यह फैसला होगा कि देशमुख की मुश्किलें और बढ़ेंगी या उन्हें राहत मिलेगी। बता दें कि मामले की प्राथमिक जांच के कोर्ट के आदेश के बाद गृहमंत्री की कुर्सी संभाल रहे अनिल देशमुख को इस्तीफा देना पड़ा था। देशमुख को मंत्रिमंडल में फिर जगह मिलती है या नहीं इस बात का फैसला अगले दो दिनों में सीबीआई द्वारा उठाए जाने वाले कदमों से होगा। 

 

Created On :   19 April 2021 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story