- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एक साल के भीतर राज्य के सभी स्कूलों...
एक साल के भीतर राज्य के सभी स्कूलों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, बीड में जल्द शुरु होगा बस स्टॉप का काम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में एक साल के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न विभागों और विधायक निधि से रकम जुटाई जाएगी। शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। कांग्रेस से संग्राम थोपटे, नाना पटोले आदि ने सरकारी स्कूलों में यौन उत्पीड़न के बढ़ते मामलों को लेकर सवाल उठाए और सभी स्कूलों में हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का मुद्दा उछाया जवाब में मंत्री गायकवाड ने बताया कि निजी स्कूलों को पहले ही सीसीटीवी लगाने के निर्देश दे दिए हैं सरकारी स्कूलों में भी जल्द प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश की जाएगी।
एक माह में भरे जाएंगे यवतमाल के स्कूलों के रिक्त पद
यवतमाल जिले के वणी पंचायत समिति समेत आसपास की पंचायत समितियों के स्कूलों में रिक्त पदों को एक महीने में भरा जाएगा और जहां अतिरिक्त शिक्षक हैं उनका समायोजन किया जाएगा। प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह जानकारी दी। भाजपा के संजीवरेड्डी बोदकुरवार, डॉ अशोक उइके के सवाल के जवाब में मंत्री गायकवाड ने कहा कि समायोजन के मामले में गड़बड़ी के आरोपों की संचालक के जरिए जांच कराई जाएगी।
बीड में जल्द शुरु होगा बस स्टॉप का काम
बीड़ जिले के आष्टी और कडा में बस स्टॉप का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते ऑष्टी बस स्टॉप का काम रोका गया था। ठेकेदार और अधिकारी को बुलाकर काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। काम जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी। राकांपा के बालासाहेब आजबे द्वारा प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री अनिल परब ने यह जानकारी दी।
राशन कार्ड के लिए पैसे मांगने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जो लोग पात्र हैं और छोटी मोटी वजहों से उन्हें कार्ड पर राशन नहीं मिल रहा है उनकी परेशानियां दूर करने की कोशिश की जाएगी। ऐसे लोग अगले 15 दिनों सप्लाई इंस्पेक्टर, तहसीलदार या महाफूड प्रणाली का इस्तेमाल कर शिकायत करें जिस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पात्र लोगों को परेशान करने और उनसे पैसे मांगने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा के देवेंद्र फडणवीस, गिरीश चौधरी, चंद्रकांत पाटील आदि द्वाराप्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में अन्न व नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने यह जानकारी दी।
Created On :   25 March 2022 9:07 PM IST