- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाईकोर्ट में पेश किए गए अधिवक्ता...
हाईकोर्ट में पेश किए गए अधिवक्ता गोलीकांड के सीसीटीवी फुटेज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट में सिहोरा कोर्ट के बाहर एक अधिवक्ता पर गोली चलाए जाने के मामले के सीसीटीवी फुटेज पेश किए गए। जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने अधीनस्थ न्यायालय को िनर्देश दिया है कि याचिकाकर्ता के आवेदन पर उसे साक्ष्य की प्रतियाँ दी जाएँ।
22 मार्च 2021 को सिहोरा कोर्ट के बाहर अधिवक्ता सूर्यभान सिंह पर गोली चलाई गई थी। इस मामले में सुशील सिंह, राजकिशोर सिंह और राहुल सिंह को आरोपी बनाया गया था। आरोपी राजकिशोर सिंह के पुत्र रामयश सिंह ने याचिका दायर कर कहा कि घटना के समय राजकिशोर सिंह अपने घर मदना और राहुल सिंह जबलपुर कलेक्ट्रेट में मौजूद थे। याचिकाकर्ता ने सिहोरा पुलिस को घटना के सीसीटीवी फुटेज देने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज नहीं दिए गए। एकलपीठ के आदेश पर एकलपीठ के समक्ष सीसीटीवी फुटेज पेश किए गए। वरिष्ठ अधिवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी, मदन सिंह ठाकुर, आशीष त्रिवेदी और असीम त्रिवेदी ने तर्क दिया कि सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि घटना के समय राजकिशोर सिंह मदना में और राहुल सिंह जबलपुर कलेक्ट्रेट में थे। उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Created On :   31 July 2021 10:06 PM IST