सीसीटीवी फुटेज से खुला लूट का राज, बाइक जब्त

CCTV footage reveals robbery, bike seized
सीसीटीवी फुटेज से खुला लूट का राज, बाइक जब्त
सीसीटीवी फुटेज से खुला लूट का राज, बाइक जब्त

कोतवाली में हुई वारदात के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, घटना से पहले करते थे रेकी
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोतवाली थानांतर्गत घमण्डी चौक में रहने वाली एक महिला के साथ भरे बाजार में लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इस दौरान उनसे कोतवाली के अलावा लार्डगंज क्षेत्र में भी हुई 3 लूटों का खुलासा कर पुलिस ने छीनी हुई सोने की 2 चेन, 1 मंगलसूत्र, 1 एक्सिस वाहन के अलावा स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि बीते 22 फरवरी को घमण्डी चौक निवासी 48 वर्षीय रानी जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह बेटी के साथ पारिजात भवन के पास रहने वाली ननद के घर जा रही थी। इसी बीच मक्रवाहिनी मंदिर पान दरीबा क्षेत्र में पीछे से एक बाइक में आए 3 युवकों ने उनके गले में झपट्टा मारा और सोने की चेन लूटकर गुरु तिराहे की ओर भाग निकले। इस पर पुलिस ने तत्काल जाँच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अनवरगंज निवासी 40 वर्षीय अलीम एवं चाँदनी चौक में रहने वाले 22 वर्षीय सलमान को पकड़कर पूछताछ प्रारंभ की। इस पर उन्होंने एक 16 वर्षीय किशोर के साथ उक्त महिला की चेन छीनने की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। 
अन्य लूटों का भी हुआ खुलासा
 पूछताछ में इन आरोपियों ने यह भी बताया कि उन्होंने नवम्बर 2019 में गोपाल विहार कॉलोनी में मुदस्सिर खान एवं मो. हारून के साथ मिलकर एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एसआर 1702 पर सवार होकर एक मंगलसूत्र तथा दिसम्बर 2020 में लेबर चौक में अलीम के साथ मिलकर महिला की चेन लूटने के अलावा एक काले रंग की स्प्लेण्डर बाइक भी लूटी, जिसका नंबर बदलकर उसे भी लूट में उपयोग करने संबंधी जानकारी दी। इसके बाद इन सभी आरोपियों को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर लूट में मिली सामग्रियों को जब्त करते हुए, आगे की कार्रवाई प्रारंभ की गई है।

Created On :   27 Feb 2021 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story