बाईपास में अवैध कब्जे से मुक्त कराई सीलिंग की भूमि

कार्रवाई के दौरान पुलिस बल रहा मौजूद बाईपास में अवैध कब्जे से मुक्त कराई सीलिंग की भूमि


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुंगवा अंधमूक बाईपास के पास सीलिंग की भूमि पर सट्टा, जुआ के आरोपी राजा सोनकर द्वारा कब्जा किया गया था। आरोपी के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई के तहत करीब 1 करोड़ की सीलिंग भूमि और 25 लाख के निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। माफिया और अपराधी तत्वों के िखलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार की जा रही है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
गोरखपुर एसडीएम दिव्या अवस्थी ने बताया कि गोरखपुर तहसील के अंतर्गत अंधमूक बाईपास के पास ग्राम कुंगवा में सट्टा और जुआ खिलाने के आरोपी भरतीपुर निवासी राजा सोनकर के अवैध कब्जे से कुंगवा की शासकीय सीलिंग की 3 हजार 200 वर्ग फीट भूमि को मुक्त कराया है तथा भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान सीएसपी प्रियंका शुक्ला, नायब तहसीलदार सृष्टि शाह, थाना प्रभारी भेड़ाघाट शफीक खान व थाना प्रभारी तिलवारा लेखराम नादोनिया मौजूद थे।
शासकीय रास्ते में भी किया था कब्जा
कार्रवाई के दौरान राजा सोनकर द्वारा कुंगवा में ही करीब सौ वर्गफीट की शासकीय रास्ते की भूमि पर भी किए निर्माण को भी जमींदोज कर दिया गया। कार्यवाही में राजा सोनकर के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि का अनुमानित मूल्य करीब एक करोड़ रुपए है तथा ध्वस्त किए गए निर्माणों की कीमत करीब 25 लाख रुपए है।
 

Created On :   24 May 2022 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story