सेंटर फॉर परफेक्ट हेल्थ एकीकृत परियोजना को मंजूरी, औद्योगिक क्षेत्र को अधिक सुविधाएं

Center for Perfect Health Project Approved by State government
सेंटर फॉर परफेक्ट हेल्थ एकीकृत परियोजना को मंजूरी, औद्योगिक क्षेत्र को अधिक सुविधाएं
सेंटर फॉर परफेक्ट हेल्थ एकीकृत परियोजना को मंजूरी, औद्योगिक क्षेत्र को अधिक सुविधाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रसिद्ध समाजसेवक महात्मा जोतिबा फुले के जीवन चरित्र पर महाराष्ट्र सरकार हिंदी, मराठी व अग्रेजी में फिल्म का निर्माण करेगी। महात्मा फुले के जीवन चरित्र को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार इस फिल्म का निर्माण फिल्म निर्माण क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी के साथ मिलकर करेगी। इसके लिए ई-टेंडर मंगाया जाएगा। तीन भाषाओं में बनने वाली यह फिल्म एक साल के भीतर तैयार हो जाएगी। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। फिल्म का कथानक तैयार करने के लिए सरकार विशेषज्ञों की एक समिति बनाएगी और फिल्म निर्माण व वितरण की जिम्मेदारी अनुभव निर्माता-निर्देशक सौपा जाएगा। इसका चुनाव ई-टेंडर मंगा कर किया जाएगा। सरकार चाहती है कि यह फिल्म मल्टिप्लेक्स में रिलिज हो। इसके लिए फिल्म के प्रचार-प्रसार पर खास ध्यान दिया जाएगा। इस फिल्म के निर्माण के लिए राज्य सरकार अनुदान देगी। 

मुंबई में बनेगा मराठी भाषा भवन  

मराठी भाषा भवन बनाने के लिए अब दक्षिण मुंबई में जगह खोजी जाएगी। भवन के प्रशासकीय कार्यालय के निर्माण कार्य के बारे में मराठी भाषा विभाग के मंत्री के स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने नई मुंबई के ऐरोली में भवन का उपकेंद्र बनाने की मंजूर दी है। दक्षिण मुंबई के धोबी तलाब परिसर के रंगभवन में मराठी भाषा संसोधन, विकास व सांस्कृतिक केंद्र (मराठी भाषा भवन) बनाने का फैसला लिया गया था। लेकिन रंगभवन का हेरिटेज की सूची में समावेश होने के कारण यहां पर भवन का निर्माण कार्य संभव नहीं है। इस लिए  रंगभवन में निर्माण कार्य की योजना रद्द कर दी गई है। मराठी भाषा भवन के लिए दक्षिण मुंबई के चर्चगेट, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, जे.जे. स्कुल ऑफ आर्ट, फोर्ट या फिर बीकेसी परिसर में जगह खोजी जाएगी। 

सेंटर फॉर परफेक्ट हेल्थ एकीकृत परियोजना को मंजूरी

पुणे जिले की मावल तहसील के वहाणगांव में सेंटर फॉर परफेक्ट हेल्थ एकीकृत परियोजना को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। परियोजना पर 500 करोड़ रुपए निवेश होगा। साथ ही उद्योग, पर्यटन व चिकित्सा शिक्षा की नीति के अनुसार परियोजना का लाभ देने का फैसला लिया गया है। महर्षि वेदोध्दारक फाऊंडेशन और महर्षि वेदिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सेंटर फॉर परफेक्ट हेल्थ का स्थापना की गई है। सेंटर फॉर परफेक्ट हेल्थ के लिए ग्लोबल कंट्री ऑफ वल्ड फीस (नीदरलैंड) की संस्था के साथ द्विपक्षीय करार किया गया है। 

औद्योगिक क्षेत्र में मिलेंगी अधिक सुविधाएं

प्रदेश में निवेश और रोजगार पैदा करने के लिए एकीकृत औद्योगिक क्षेत्र (आईआईए) में अधिक सुविधा और सहूलियत देने का फैसला राज्य मंत्रिमंडल ने लिया है। इसके अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में न्यूनतम क्षेत्रफल, प्रवेश रास्ता, मुद्रांक शुल्क, बिजली खरीदी और एफएसआई के अनुसार रियायत मिलेगी। महाराष्ट्र औद्योगिक नीति-2013 अंतर्गत राज्य में एकीकृत औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाते हैं। सरकार के फैसले के अनुसार एकीकृत औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने के लिए न्यूनतम क्षेत्रफल की मर्यादा 40 हेक्टेयर की शर्त को कम करके 20 हेक्टेयर कर दिया गया है। लगभग 12 मीटर चौड़ाई वाले प्रवेश रास्ता होने पर मंजूर दी जाएगी। अब तक मंजूरी के लिए रास्ते की चौड़ाई 24 मीटर होनी जरूरी थी। डेवलपर्स से प्रथम खरीददार के बीच प्रथम व्यवहार पर विशेष नगर वसाहत परियोजना की तर्ज पर 50 प्रतिशत मुद्रांक शुल्क माफी दी जाएगी। 

Created On :   15 Feb 2018 4:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story