केन्द्र ने अगले तीन वर्षों में महाराष्ट्र में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण के 22 हजार यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य

Center sets target to set up 22,000 units of micro food processing in Maharashtra in next three years
केन्द्र ने अगले तीन वर्षों में महाराष्ट्र में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण के 22 हजार यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य
संजय राऊत सवाल का जवाब केन्द्र ने अगले तीन वर्षों में महाराष्ट्र में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण के 22 हजार यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र में अगले तीन वर्षो में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना के तहत 22,234 व्यक्तिगत यूनिटों को स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार ने राज्यसभा में बताया कि पीएम एफएमई योजना की शुरुआत से अब तक प्रदेश में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण की स्थापना के लिए 68 उद्यमियों को सहायता प्रदान की गई है। शिवसेना सांसद संजय राऊत द्वारा पूछे सवाल के लिखित जवाब में खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने बताया कि मंत्रालय की ओर से पीएम एफएमई योजना के कार्यान्वयन के लिए महाराष्ट्र को अब तक 50.31 करोड़ रुपये जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस योजना के तहत राज्य से एमओएफपीआई के पास इस संबंध में कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है, लेकिन सरकार ने वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक 5 वर्षों के लिए राज्य में 22,234 व्यक्तिगत यूनिटों को स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।


 

Created On :   12 Feb 2022 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story